वैशालीः बिहार के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर एक शव से फैली दुर्गंध से यात्री और रेलकर्मी सभी परेशान हैं. दरअसल बीते 17 जून को यहां पानी की तलाश में उतरे एक रेल यात्री की मौत गई थी. पहचान नहीं होने से लाश को शव गृह में रखा गया था. शव की पहचान आज तक नहीं हो सकी. अब 4 दिन बाद शव गृह में रखे डेड बॉडी से इतनी दुर्गंध आ रही है कि यहां से आने जाने वाले लोग काफी परेशान हैं.
ये भी पढ़ेंःहाजीपुर जंक्शन पर ट्रेन से उतरे मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर, ठेला पर लादकर लाया गया बाहर
शव गृह का एसी खराबः दरअसल, हाजीपुर रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर जीआरपी के ठीक बगल में शीत शव गृह बना हुआ. जिसको शीत करने वाला एसी खराब है और उसमें एक यात्री का शव 17 जून से रखा हुआ है, बताया जाता है कि 17 जून को एक 40 वर्षीय व्यक्ति ट्रेन से उतरा था पानी पीने के लिए और पानी पीने से पहले ही वह गिर पड़ा. हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. उसके पास से कोई भी ऐसा दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान होती.
72 घंटे रखना पड़ता है शवः जानाकरी के मुताबिक वह बरौनी पाटलिपुत्र पैसेंजर ट्रेन से प्लेटफार्म नंबर एक पर दिन के करीब 11:00 बजे उतरा था. पहचान नहीं हो पाने के कारण उसके शव को प्लेटफार्म नंबर एक पर बने शव गृह में रखा गया था. यात्रियों का कहना है कि इतनी तेज दुर्गंध है कि लगता है उल्टी हो जाएगी. रेल पुलिस के आरक्षी रोहित कुमार ने बताया कि शव रखा हुआ है शव गृह से उसका स्मेल खराब आ रहा है. 72 घंटे रखना पड़ता है दुर्गंध दे रहा है फिर भी हम लोग ड्यूटी कर रहे हैं.