बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali Crime : सड़क पर भोज का आयोजन देख युवक को आया गुस्सा, कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग - वैशाली में भोज के दौरान गोलीबारी

वैशाली में बाइकसवार युवक को 5 मिनट रुकने के लिए कहना महंगा पड़ गया. बाइकसवार ने गोली (Firing In Vaishali) मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि रास्ते पर लोगों के भोज खाने से खफा युवक ने पहले मारपीट की फिर गोलियां चलाने लगा. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में बाइक सवार युवक ने की फायरिंग
वैशाली में बाइक सवार युवक ने की फायरिंग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 12:40 PM IST

वैशाली:बिहार में सड़क पर भोज कर रहे ग्रामिणों द्वारा बाइक सवार युवक को 5 मिनट रुकने के लिए कहना महंगा पड़ गया. घटना वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के संग्रहालय गांव की है जहां सुबोध कुमार पांडे के घर पर भोज का आयोजन किया गया था. बताया जा रहा है कि रास्ते पर लोगों के भोज खाने से खफा युवक ने पहले मारपीट की और फिर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगा. घटना में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया.

ये भी पढ़ें:Vaishali Murder: वैशाली में मछली व्यवसायी की हत्या, बीच सड़क पर पुलिस के सामने मारी गोली

क्या है पूरा मामला: बताया जा रहा है कि स्थानीय विशाल कुमार बाइक से अपने घर जा रहा था. रास्ते में लोगों को भोज खाता हुआ देखकर उसे गुस्सा आ गया. ग्रामीणों के द्वारा विशाल कुमार को 5 मिनट रुकने के लिए कहा गया. कहा गया कि लोग भोज खा लेंगे फिर तुम चले जाना. देर शाम होने से विशाल कुमार भी हड़बड़ी में था. इसी बात को लेकर विशाल कुमार और स्थानीय लोगों में कहा सुनी हो गई, बात मारपीट तक पहुंच गई. जिसके बाद विशाल ने अपने घर से पिस्तौल लाकर तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें एक युवक घायल हो गया.

युवक के पैर में लगी गोली: तीन राउंड के करीब फायरिंग में एक गोली सुबोध कुमार पांडे के पुत्र निवेश कुमार उर्फ शिशु कुमार के पैर में लग गई. इसके बाद विशाल कुमार मौके से भाग गया. इधर स्थानीय लोगों के द्वारा शिशु कुमार को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. सदर थाना पुलिस ने बताया कि ''मामला संज्ञान में आया है, मामले की जांच की जा रही है.''

"भोज खाने को लेकर विवाद हुआ था. भोज के दरम्यान आया और गोली चला दिया. गोली चलाने वाले का नाम विशाल कुमार तिवारी है जो चंद्रालय का रहने वाला है. वह रोड पर था ग्रामीणों ने कहा कि कुछ देर रुक जाओ भोज खा लेने दो. इसी बात को लेकर विवाद हुआ, वो नशे में धुत था, धक्का मुक्की करने लगा. इसके बाद वो घर गया, पिस्तौल लेकर आया और 3 राउंड फायरिंग कर दी जिसमें शिशु कुमार को एक गोली लगी है" - दीपक कुमार, ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details