बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali Crime : वैशाली में टला बैंक लूट, भागते हुए अपराधियों ने एक ग्राहक को मारी गोली - attempt to loot bank in vaishali

वैशाली में बैंक लूटने की नाकाम कोशिश का एक मामला सामने आया है. बैंक लूटने पहुंचे अपराधियों को कर्मियों की सूझबूझ के कारण उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा. इस बौखलाहट में बदमाशों ने एक ग्राहक को गोली मारकर घायल कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में बैंक लूटने की कोशिश
वैशाली में बैंक लूटने की कोशिश

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 22, 2023, 4:37 PM IST

वैशाली में बैंक लूटने की नाकाम कोशिश

वैशाली : बिहार के वैशाली में बैंक लूट होने से टल गया. दरअसल, पूरी तैयारी के साथ बैंक लूटने आए अपराधी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए. जितनी जल्दी अपराधी बैंक में दाखिल हुए, कर्मियों की तत्परता के कारण उतनी ही तेजी से बाहर भी निकल गए. इसके बाद बौखलाए बदमाशों ने बैंक में मौजूद एक शख्स को गोली मार दी. यह मामला जिले के जंदाहा इलाके के गांधी चौक स्थित आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक का है.

ये भी पढ़ें :Watch Video: वैशाली में मिनटों में एक करोड़ से अधिक रुपये लूटकर ले गए अपराधी, CCTV फुटेज जारी

कर्मियों की सूझबूझ से टली लूट : बताया जाता है कि जब अपराधी बैंक में घुसे तो एक कर्मी को शक हो गया. इसके बाद बैंक के अंदर काउंटर्स के पास जो दरवाजा बना होता है उसको एक महिला बैंक कर्मी ने बंद कर दिया. इसके साथ ही एक दूसरे बैंक कर्मी ने बैंक में लगे पैनिक बटन को ऑन कर दिया. इसके बाद अलार्म तेजी से बजने लगा. यह सब कुछ इतनी जल्दबाजी में हुआ कि बैंक लूटने आए लुटेरों को कुछ समझ में ही नहीं आया और वह फौरन वापस लौट गए.

भागने के क्रम में एक ग्राहक को मारी गोली : जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर अपराधी बैंक लूटने आए थे. अलार्म बजने के कारण बैंक से बाहर निकलकर भागने लगे. इसी क्रम में बौखलाए लुटेरों ने सारण के रहने वाले बृजेश शर्मा को गोली मार दी. बृजेश अपने एक संबंधी के साथ गोल्ड लोन लेने पहुंचे थे. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने जख्मी बृजेश शर्मा को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलने के बाद महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

जांच में जुटी एसडीपीओ :इस विषय में महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन ने एक वीडियो जारी कर बताया कि जंदाहा में गांधी चौक के पास आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में 3 अपराधी बैंक के अंदर प्रवेश किया और यहां पर उनका इरादा संभवत लूट का था. लेकिन यहां के बैंक कर्मी एक महिला बैंक कर्मी के सूझबूझ के कारण यह घटना नहीं हो पाई. बैंक के अंदर में जो काउंटर्स बने हैं उसमें भी एक दरवाजा है. उसको वह बंद कर दी जिसके कारण अपराध कर्मी अंदर प्रवेश नहीं कर पाए.

" बैंक कर्मियों ने पैनिक बटन ऑन कर दिया था और अलार्म बज गया. कर्मियों की इसी सूझबूझ के कारण यहां लूट नहीं हो पाई. किंतु भागने के क्रम में अपराधियों ने गोली चला दी, जो एक कस्टमर को लग गई. उनका नाम बृजेश शर्मा है". - सुरभ सुमन, एसडीपीओ, महुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details