बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali News : वैशाली में चल रहा अवैध रेल टिकट बनाने का धंधा..RPF ने साइबर कैफे संचालक को किया गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

वैशाली में साइबर कैफे पर रेड मारकर आरपीएफ ने अवैध रेल टिकट बनाने के खेल का भांडाफोड़ किया है. वहीं साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि बिना रजिस्ट्रेशन के वह एक विदेशी एप से रेलवे टिकट बनाता था. उसके पास से 1 लैपटॉप और दो डेक्सटॉप सहित 4 मोबाइल जब्त. किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 30, 2023, 3:52 PM IST

वैशाली में अवैध रेल टिकट बनाने का खेल

वैशाली : बिहार के वैशाली में अवैध रेल टिकट बनाने का खेल चल रहा था. रेल पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भगवानपुर बाजार से साइबर क्राइम के मामले में एक साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है. मुजफ्फरपुर आरपीएफ की टीम ने अवैध रूप से रेलवे ई टिकट बेचने की शिकायत पर यह कार्रवाई की है. इसके तहत आरपीएफ की टीम ने भगवानपुर बाजार स्थित माइक्रो वेब कंप्यूटर साइबर कैफे में छापेमारी की. यहां से एक लैपटॉप, दो डेस्कटॉप और चार मोबाइल सहित कई सामान और टिकट बरामद किया है.

ये भी पढ़ें :समस्तीपुर: निजी आईडी पर टिकट के कारोबार का खुलासा, साइबर कैफे संचालक समेत 2 गिरफ्तार

साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार : आरपीएफ ने साइबर कैफे संचालक रणजीत राय को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि रेल पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन पूछताछ के बाद दो लोगों को छोड़ दिया. वहीं जानकारी मिली है कि बगैर रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से टिकट काटने के लिए साइबर कैफे संचालक के विदेशी एप का भी सहारा ले रहे हैं. इस पर रेलवे की नजर है. इस मामले में पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध रूप से ई टिकट काटने वालों के खिलाफ रेलवे का विशेष अभियान चल रहा है. इसके तहत ही यह कार्रवाई हुई है.

विदेशी एप से टिकट काटने की बात आई सामने : सीपीआरओ ने बताया कि जो हमारा वेंडर नहीं था, वह टिकट काट रहा था. उसके सिस्टम को भी जब्त किया गया है. इससे पता चल सके कि वह किस तरीके से टिकट काट रहा था. सूत्रों की माने तो खासतौर से एक विदेशी एप का इस्तेमाल कर टिकट काटा जा रहा था. यह एप भारत के पड़ोसी देश का भी हो सकता है. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है. यह तो जांच के बाद ही पूरी तरह पता चल पाएगा. फिर भी इतना जरूर कहा जा रहा है कि फर्जी टिकट काटने वालों का एक सिंडिकेट चल रहा है. बीते दिनों हाजीपुर आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर साकेत कुमार ने छापेमारी कर कई ऐसे दलालों को पकड़ा था जिसकी जांच भी की जा रही है.

"अवैध रूप से ई टिकट काटने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. वैसे लोग जो टिकट की कालाबाजारी कर रहे हैं. उस पर हम लोग नियंत्रण करते रहते हैं. हम लोगों ने साइबर क्राइम के मामले में रेड किया है. जिसमें एक व्यक्ति जो हमारा वेंडर नहीं था, वह पर्सनल आईडी पर टिकट काटकर कालाबाजारी कर रहा था. उसमें से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. उसके सिस्टम को हम लोगों ने सीज किया है, ताकि उसका डिटेल्स पता चले कि इसका लिंक कहां से जुड़ा हुआ है"- वीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ पूमरे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details