बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali Firing: पहले घर का ग्रिल खटखटाया, फिर महिला को मार दी गोली, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी - वैशाली फायरिंग

वैशाली में अपराधी बेखौफ हो गये. लूट के इरादे से पहुंचे अपराधी ने घर का ग्रिल नहीं खोलने पर महिला को गोली मारकर जख्मी कर दिया. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिठौली गांव की है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

वैशाली में महिला को गोली मारकर किया जख्मी
वैशाली में महिला को गोली मारकर किया जख्मी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 12, 2023, 9:00 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में घर में घुसने से मना करने पर एकमहिला को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मीकर देने का मामला सामने आया. घटना वैशाली के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिठौली गांव की है. जहां घर का ग्रिल नहीं खोलने पर अपराधियों ने महिला को गोली मारकर जख्मी कर दिया. आनन-फानन में महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले का जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें: Vaishali Murder: वैशाली में मछली व्यवसायी की हत्या, बीच सड़क पर पुलिस के सामने मारी गोली

वैशाली में महिला को मारी गोली:घायल महिला की पहचान जगदीश पंडित की पत्नी नीला देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि नीला देवी खाना खाकर उठी ही थी कि उनके ग्रिल पर खटखटाने की आवाज आई. महिला जब ग्रिल के पास पहुंची तो युवक को पहचानने से इनकार करते हुए ग्रिल खोलने से इनकार कर दिया. इतना सुनते ही ग्रिल के बाहर खड़ा अपराधी जेब से पिस्तौल निकाल कर गोली मार दी. महिला वहीं बेहोश होकर गिर गई और अपराधी मौके से फरार हो गया.

जख्मी महिला पटना रेफर: बताया जाता है कि शातिर अपराधी अपनी गाड़ी दूसरे जगह पर खड़ा कर पैदल आया था. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस नीला देवी को लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंची.जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.बताया जा रहा है की गोली नीला देवी के पैर में फंसी हुई है. नीला देवी ने पुलिस को घटना पूरी जानकारी दी है.

"हमलोग खाने खा रहे थे. तभी ग्रिल खोलने के लिए किसी ने खटखटाया. मैं उसे पहचान नहीं रही थी, लेकिन वह बार-बार ग्रिल खोलने का दवाब बना रहा था. मेरे मना करने पर उसने अपने जेब से पिस्तौल निकालकर गोली चला दी."-नीला देवी, जख्मी

"घर में घुसकर महिला को गोली मार दी. महिला गोली मारने वाले शख्स को नहीं पहचान रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. घायल महिला को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. महिला को एक गोली लगी है."-प्रीति कुमारी, एसआई, भगवानपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details