वैशालीःबिहार के हाजीपुर में मुंशी की हत्या कर दी. घटना हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर सराय थाना क्षेत्र के लाल कोठी ढाबा के पास की है. मृतक की पहचान रंजन कुमार के रूप में हुई है, जो महुआ थाना क्षेत्र के पहाड़पुर का रहनेवाला था. रंजन हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में मुंशी का काम करता था और मुजफ्फरपुर लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई भी कर रहा था.
कोर्ट जाने के दौरान हत्याः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार को रंजन अपने घर से रोज की तरह बाइक से अपने एक सहयोगी अनिल कुमार सिंह के साथ कोर्ट आ रहा था. इसी बीच पीछा कर रहे अपराधियों ने लाल कोठी ढाबा के पास उसे रोक लिया और रंजन के सहयोगी को बाइक से उतार कर रंजन के सीने में गोली मार दी. आनन फानन में रंजन को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
"हम रंजन के साथ थे. लाल कोठी के नजदीक सराय की ओर से दो आदमी आया और गोली चलाने लगा. पांच राउंड फायरिंग की गई. हमें गोली मारने के लिए आया तो हम भाग गए. रंजन के सीने में गोली मार दी."- अनिल कुमार सिंह, चश्मदीद