बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: बच्चा तस्करी का खुलासा, हाजीपुर में तीन महिला सहित 5 तस्कर गिरफ्तार

बिहार में बच्चा तस्करी का गिरोह खुलासा हुआ है. हाजीपुर में पकड़े गए गिरोह के आधा दर्जन लोग नर्सिंग होम की मदद से चल रहे थे. बचपन बचाओ की टीम ने औधोगिक थाने में इसको लेकर केस दर्ज कराया है. तीन महिला सहित पांच तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

हाजीपुर में बच्चा तस्करी का खुलासा
हाजीपुर में बच्चा तस्करी का खुलासा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2023, 8:54 PM IST

वैशालीःबिहार के वैशाली में बच्चा चोर गिरोह का खुलासा किया गया. इस दौरान पुलिस ने पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन महिलाएं शामिल है. एक नवजात बच्ची को भी बरामद कर इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. गिरोह चलाने वाली एक महिला का नाम मीना देवी है, जो पटना की ही रहने वाली है. बताया जा रहा है वह कई नर्सिंग होम से अवैध सम्बंध में जन्मे बच्चे को 15 से बीस हजार में खरीद लेती है. फिर डेढ़ से दो लाख में बच्चे का सौदा करती है.

यह भी पढ़ेंःMotihari News: बच्चा चोरी के आरोप में महिला की पिटाई, पति हुआ फरार

अधौगिक थाने में केस दर्जः बुधवार को बचपन बचाओ आंदोलन के बिहार समन्वयअ रिजीत अधिकारी के बयान पर अधौगिक थाना केस दर्ज कराया गया है. बताया कि हाजीपुर के पासवान चौक स्थित एक होटल के पास बच्चा तस्कर गिरोह की सूचना मिली थी. उनकी टीम हाजीपुर पहुंची थी, जहां औधौगिक थाना की मदद से 21 अगस्त की अहले सुबह बच्चा के साथ सभी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में जहानाबाद की रेखा सिन्हा, नालंदा का दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर की सविता देवी, वैशाली का लवलेश कुमार, जहानाबाद का आशीष कुमार और पटना की मुन्नी देवी शामिल हैं

"सूचना मिली थी कि बच्चा तस्कर गिरोह बच्चों को लेकर हाजीपुर से पटना जाने वाला है. सुबह 4:00 बजे एक सफेद रंग की लग्जरी कर में तस्कर आकर रुके जिनमें तीन महिलाएं तीन पुरुष बाहर निकले हम लोगों ने ध्यान से देखा तो पाया कि एक छोटा बच्चा भी कार की पिछली सीट पर चिल्ला रहा था. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के सहयोग से घेर लिया. पकड़े गए लोगों में वैशाली जहानाबाद और पटना के बच्चा तस्कर शामिल थे. पूछताछ में संतोषजन जबाव नहीं दिया गया, जिसके बाद पकड़ लिया गया."-अरिजीत अधिकारी, राज्य समन्वयक, बचपन बचाओ आंदोलन

आरोपी दे रहे सफाईः इस विषय में आरोपी सफाई दे रहे हैं कि उन्हें बच्चों की माता ने स्वेक्षा से बच्चा दिया है. जबकि जब उनसे बच्चों की मां का नाम पूछा गया तो नाम तक पता नहीं था. इससे स्पष्ट है कि अवैध तरीके से बच्चे को पटना ले जाने का काम किया जा रहा था. सूत्रों की माने तो इस तरह के कई गृह राज्य भर में सक्रिय हैं. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details