बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali Crime: पुलिस टीम पर शराब माफियाओं का हमला, होमगार्ड जवान से छीनी राइफल - महुआ थाना क्षेत्र

वैशाली में एक बार फिर छापेमारी के दौरान पुलिस बेबस नजर आई. जहां शराब माफियाओं और ग्रामीणों ने अपने लोगों को बचाने के लिए टीम पर हमला कर दिया और पुलिस की राइफल तक छीन ली. हालांकि बाद में पुलिस बलों ने घटनास्थन पर पहुंचकर जवाबी कार्रवाई भी की.

पुलिस टीम पर शराब माफियाओं का हमला
पुलिस टीम पर शराब माफियाओं का हमला

By

Published : Jun 13, 2023, 6:56 AM IST

पुलिस टीम पर शराब माफियाओं का हमला

वैशालीःबिहार के वैशाली मेंशराब को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया. मौके पर पुलिस के अधिकारी और जवान से ज्यादा शराब माफिया और ग्रामीण भी शामिल हो गए, जिसको देखकर पुलिस घबरा गई और मौके से किसी तरह भागकर जान बचना चाहा. इसी क्रम में भाग रही पुलिस टीम में से होमगार्ड जवान की माफियाओं ने राइफल छीन ली. हालांकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 15 मिनट के भीतर छीनी गई राइफल को बरामद कर लिया. साथ ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढे़ंःVaishali Crime News: शराब तस्करों के खिलाफ दियारा में छापेमारी, 27 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब किया नष्ट

एलटीएफ की टीम शराब माफियाओं का हमलाः पूरा मामला वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र का है, जहां महुआ थाना क्षेत्र के शेरपुर मानिकपुर पंचायत के अख्तियारपुर गांव में एलटीएफ की टीम शराब माफियाओं के यहां छापेमारी करने गई थी. टीम को सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में यहां शराब छुपा कर रखा गया है. टीम के साथ ही महुआ थाना अध्यक्ष जी छापेमारी में साथ थे. पुलिस छापेमारी करने के बाद लौट रही थी तभी शराब माफियाओं के साथ मिलकर ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया और भाग रही पुलिस की रायफल छीन लिया. रायफल को छोड़कर मौके से पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर भाग निकले.

मौके पर पहुंचे महुआ एसडीपी ने की कार्रवाईःओपुलिस ने मौके पर पहुंची उसके बाद इसकी सूचना तत्काल ही महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन को दी गई. जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ सुरभ सुमन मौके पर पहुंची और तत्काल ही जवाबी कार्रवाई करते हुए मौके से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस की भी राइफल बरामद कर लिया. पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है और ना ही मौके से बरामद शराब के विषय में बताया गया है.

मौके पर मौजूद महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन ने बताया कि यह अख्तियारपुर गांव है. पुलिस की टीम एक इनपुट की बेसिस पर रेड करने आई थी. शराब की सूचना थी और अभियुक्त को पकड़ा भी गया. हमारे महुआ थाना प्रभारी अभियुक्त को गाड़ी में लेकर आगे बढ़ गए थे, दूसरी गाड़ी को ग्रामीणों ने घेरकर होमगार्ड की राइफल छीन ली, लेकिन 15 मिनट के अंदर हम लोगों ने कार्रवाई करते हुए राइफल बरामद कर लिया है. और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"महुआ थाना अंतर्गत अख्तियारपुर गांव में पुलिस की टीम छापेमारी करने आई थी. शराब की सूचना थी अभियुक्त को पकड़ा गया और पुलिस अभियुक्त को गाड़ी में लेकर आने लगी. दूसरी गाड़ी को ग्रामीणों ने घेरकर के होमगार्ड का राइफल छीन ली. लेकिन 15 मिनट के अंदर कार्रवाई करते हुए राइफल बरामद कर लिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है"-सुरभ सुमन, एसडीपीओ, महुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details