वैशाली: बिहार में लगातार नाव हादसे हो रहे हैं, जिससे लोग नाव से आवागमन करने में डर भी रहे हैं. इसी बीच वैशाली जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां नाव से आवागमन करने के डर से एक एंबुलेंस चालक ने दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, उसे आनन-फानन में इलाज के महनार रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला: दरअसल मामला जिले के महनार थाना क्षेत्र के महनार अनुमंडल अस्पताल का है जहां 102 नंबर एंबुलेंस चालक कुंदन कुमार का ट्रांसफर महनार से बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर कर दिया गया था और राघोपुर आने-जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है. नाव पर चढ़ने के डर से एंबुलेंस चालक ने सुसाइड करने की कोशिश की.
नाव से डूब कर भाई की मौत:बताया गया कि कुंदन कुमार को नाव फोबिया है, 10 साल पहले उसके चचेरे भाई की नाव से डूब कर मौत हो गई थी तब से ये नाव पर चढ़ने से डरता है. नाव पर नहीं चढ़ना पड़े इसके लिए एंबुलेंस चालक ने नींद की 10 गोलियां एक साथ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. इधर एंबुलेंस चालक की पत्नी वंदना देवी का आरोप है कि राघोपुर नहीं जाने के लिए संबंधित अधिकारियों ने उनसे 10 हजार रुपए घूस की मांग की गई थी, 5 हजार दे दिया लेकिन बचे रुपए नहीं देने पर राघोपुर भेज दिया गया.