वैशाली: बिहार के वैशाली में एसिड अटैक का मामला सामने आया है. फोन कॉल आने के बाद एक लड़की से मिलने जाना युवक को महंगा पड़ा गया. लड़की सामने खड़ी थी और दूसरे शख्स ने युवक पर एसिड अटैक कर दिया और मौके से फरार हो गया. मामला पातेपुर थाना क्षेत्र का है जहां सिमरवाड़ा गांव में एक युवक पर एसिड से हमला किया गया जिसमें वो बुरी तरह से झुलस गया है. उसका इलाज हाजीपुर के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वैशाली में एसिड अटैक :बताया जा रहा है कि सिमरबारा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार पेशे से चालक है, वह भाड़े की गाड़ी चलाता है. युवक अपने गांव से बारात लेकर एक दूसरे गांव में गया हुआ था, देर रात बारात से लौटने के बाद उसने गाड़ी को मालिक के घर पर छोड़ दिया और वापस अपने घर लौट रहा था. इसी बीच धर्मेंद्र को किसी ने फोन कर घर के ही पास एक सुनसान जगह पर बात करने के लिए बुलाया. जब धर्मेंद्र कुमार बात करने पहुंचा तो वहां लड़की के साथ एक और शख्स भी मौजूद था. लड़की से बातचीत करने के दौरान ही वहां मौजूद शख्स ने उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया और मौके से फरार हो गया.
झुलसा चेहरा, दोनों आंखों की रोशनी भी गई :धर्मेंद्र कुमार के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए और तत्काल इलाज के लिए उसे स्थानीय डॉक्टर के पास लाया गया. जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने हाजीपुर रेफर कर दिया. परिजनों ने धर्मेंद्र को हाजीपुर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टर का कहना है कि एसिड अटैक से धर्मेंद्र की दोनों आंखें प्रभावित हुई है.
"एसिड अटैक की वजह से युवक का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है. सबसे ज्यादा असर उसकी आंखों पर हुआ है. फिलहाल युवक की हालत गंभीर है." -डॉक्टर