बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फर्जी शिक्षक नियुक्ति पत्र मामले में बड़ी कार्रवाई, वैशाली से मुख्य आरोपी साजिया खातून गिरफ्तार - Bihar news

Fake Teacher Joining Letter Case In Vaishali: वैशाली में हुए फर्जी नियुक्ति मामले में मुख्य आरोपी साजिया खातून को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही साइबर कैफे से जुड़े कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 16, 2023, 2:27 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में बीपीएससी शिक्षक बनने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्रलेकर एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला का नाम साजिया खातून है. वहीं, विभाग ने कार्रवाई करते हुए साइबर कैफे से जुड़े कई लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा कि बहुत जल्द इस मामले में बड़ा पर्दाफाश हो सकता है. कई जिले के लोगों को नियुक्ति पत्र बेचे जाने की आशंका जताई जा रही है.

साइबर कैफे को किया गया सील:मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय बीओ द्वारा साइबर कैफे के खिलाफ महुआ थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है. वहीं मामले का मुख्य सरगना अभी भी फरार बताया जा रहा है. इससे पहला मामला सामने आने के बाद साइबर कैफे को सील कर दिया गया था. जहां से पुलिस को कई दस्तावेज भी बरामद हुए है. इस मामले से जुड़े 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

साजिया को घर से किया गिरफ्तार: वहीं, महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर डोगरा निवासी साजिया खातून को उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि इस विषय में महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन से कई बार बात करने का प्रयास किया गया. लेकिन उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है. जबकि महुआ थाना की ओर से कुछ भी स्पष्ट तौर से नहीं बताया जा रहा है.

कई लोगों को दिया गया है फर्जी नियुक्ति पत्र:पुलिस का कहना है कि कुछ भी बताने से मामला लीक हो सकता है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द एक बड़े नेक्सस का पर्दाफाश हो सकता है. आशंका है कि साइबर कैफे से अलग-अलग जिले के कई लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया है.

मुजफ्फरपुर निवासी को मिला था पत्र:हालांकि साजिया खातून ने बताया था कि एक मुजफ्फरपुर के व्यक्ति को भी फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया था. जिसकी जानकारी मुजफ्फरपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गई थी. पुलिस सूत्रों की माने तो पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में कई बातें सामने आई हैं, जिनकी जानकारी बड़े अधिकारियों तक पहुंचा दी गई है. आगे निर्देश मिलने पर ही जानकारी साझा किया जाएगा.

क्या था मामला:महुआ की रहने वाली साजिया खातून जिले के पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के स्कूल में जवाईनिग लेटर लेकर पहुंची थी. जहां प्रिंसिपल ने उसकी जोइनिंग लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद साजिया जिला शिक्षा कार्यालय पहुंची थी. जहां उसका जॉइनिंग लेटर फर्जी होने के बाद का खुलासा हुआ था. इसके बाद मौका देखकर साजिया वहां से फरार हो गई थी. इस मामले में साजिया खातून और महुआ में महुआ पातेपुर रोड पर स्थित शर्मा साइबर कैफे पर मामला दर्ज किया गया था.

इसे भी पढ़े- साइबर कैफे से बनवाया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, फिर शिक्षिका बनने पहुंच गई DEO ऑफिस

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details