वैशालीः पेप्सी प्लांट पीड़ित कर्मचारी एक पखवाड़े से धरने पर बैठे हुए हैं. पीड़ित कर्मचारियों का आरोप है कि उनके साथ दगाबाजी की गई है. कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने सत्तारूढ़ भाजपा नेता सीपी ठाकुर धरना स्थल पर पहुंचे. सीपी ठाकुर ने पेप्सी प्लांट से निकाले गए कर्मियो की मांग का समर्थन किया.
'कर्मचारियों की मांग को जायज बताया'
सीपी ठाकुर ने बैठक में यह बात सरकार तक पहुंचाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कंपनी ने कर्मचारियों के साथ दगाबाजी की गई है. उन्होंने कहा कि विदेशों में भी मंदी होती है. लेकिन भारत मे स्थिति सामान्य होने की बात कहते हुए टाल दिया जाता है. वहीं सीपी ठाकुर के साथ पहुंचे भाजपा के पूर्व विधायक अच्युतानंद सिंह ने भी कर्मियों की मांग का समर्थन करते हुए अति उत्साह में आकर थाना पुलिस को चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि मैं सीपी ठाकुर के सामने वचन देता हूं की आप लोग भारतीय मजदूर के संबद्ध हो जाइए. उन्होंने थाना और दारोगा को देख लेने की बात कही. उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि पूंजीपतियों के दबाव में कोई आपकी जायज मांग को दबा सके.