वैशालीः हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के बीच उस समय अफरा तफरी मच गई, जब स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी का कपलिंग टूट गया और ट्रेन दो भागों में बंट गई. ट्रेन का इंजन कटकर काफी दूर चला गया और ट्रेन जोरदार झटके के साथ रूक गई. यह हादसा सराय रेलवे स्टेशन के पास हुआ. गनीयमत यह है कि ट्रेन के यात्री बाल-बाल बच गए.
कपलिंग टूटने के कारण डर गए यात्री
दरअसल जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट ट्रेन का इंजन की एक बोगी के बाद कपलिंग सराय स्टेशन और घोसवर स्टेशन के बीच अचानक टूट गया. जिस कारण ट्रेन दो भागों में बट गई. इंजन एक के साथ बोगी बाकी बोगियों को छोड़कर काफी दूर चला गया. जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. तेज आवाज के साथ कपलिंग टूटने के कारण यात्री घबरा गए.
ट्रेन को दोबारा जोड़ती टेक्निकल टीम टेक्निकल टीम ने दोबारा जोड़ा ट्रेन
घटना की जानकारी के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद टेक्निकल टीम मौके पर बुलाई गई और फिर ट्रेन को दोबारा जोड़ा गया. फिर उसे हाजीपुर की ओर रवाना किया गया. घटना के कारण करीब 3 घंटे से अधिक समय तक ट्रेन खड़ी रही.
स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट का कपलिंग टूटा टेक्निकल गड़बड़ी की वजह से हुई घटना
वहीं, इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा और घटना के कारण कई दूसरी ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर रुकना पड़ा. मौके पर पहुंचे सोनपुर डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि फौरी तौर पर यही लगता है कि टेक्निकल गड़बड़ी की वजह से घटना हुई है. पूरी घटना की जांच की जा रही है. पूरे घटनाक्रम के दौरान यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.