बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशालीः लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, 125 नए लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि

125 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ज्यादातर मामले हाजीपुर से आए हैं. शहर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

V
V

By

Published : Aug 8, 2020, 1:29 PM IST

वैशालीः जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है. मरीजों की संख्या में वृद्धि जारी है. ताजा आई रिपोर्ट में भी 125 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें से अधिकांश मामले हाजीपुर से आए हैं.

जिला प्रशासन ने हाजीपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. शहर में आने वाली सड़कों पर बेरिकेडिंग कर दी गई है. बाहर से आने वाले वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. शहर के अंदर लोगों की गतिविधि पर विराम लगाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. फिर भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं. कुछ लोग तो इतने बेखौफ हैं कि बिना मास्क के घूम रहे हैं.

प्रशासन की अपील
प्रशासन ने मनाई चौंक, राजेंद्र चौक, यादव चौंक और कचहरी रोड पर बांस-बल्ला की मदद से आवाजी पर रोक लगा दी है. साथ ही माइकिंग कर लोगों से मास्क का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. प्रशासन की ओर से राशन सहित सभी जरूरी समान लोगों के घरों तक पहुंचाने की भी व्यवस्था की गई है.

बता दें कि वैशाली सहित पूरे प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दी है. सरकार के निर्देश के अनुसार प्रदेश में 16 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details