वैशालीः जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है. मरीजों की संख्या में वृद्धि जारी है. ताजा आई रिपोर्ट में भी 125 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें से अधिकांश मामले हाजीपुर से आए हैं.
जिला प्रशासन ने हाजीपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. शहर में आने वाली सड़कों पर बेरिकेडिंग कर दी गई है. बाहर से आने वाले वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. शहर के अंदर लोगों की गतिविधि पर विराम लगाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. फिर भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं. कुछ लोग तो इतने बेखौफ हैं कि बिना मास्क के घूम रहे हैं.