वैशाली: जिले में प्रवासी मजदूरों का आगमन जारी है. वहीं, कोरोना मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इस तरह से जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है.
बता दें कि जिले के लालगंज प्रखंड क्षेत्र से 8 और वैशाली प्रखंड क्षेत्र में 1 नए मामले की पुष्टि हुई है. इन मरीजों को फन प्वाइंट रिसोर्ट सेंटर में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जहां सभी का इलाज किया जाएगा.
अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय में क्वॉरेंटाइन हैं कोरोना मरीज कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाल सभी पॉजिटिव
बताया जा रहा है कि बीते 20 मई को लालगंज स्थित अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले एक रहे एक प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उस के बाद जिला प्रशासन की ओर से कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए सभी 9 प्रवासी मजदूर को हाजीपुर स्थित फन प्वाइंट रिसोर्ट सेंटर में 21 मई को ही क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिन सभी की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है.
4 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर
जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि वैशाली जिला में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 59 हो गई है. जिस में 3 पॉजिटिव मरीज की मौत हो चुकी है. जबकि 4 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हो कर घर लौट चुके हैं.