बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट, गांव सील कर किया जा रहा सैनिटाइज

वैशाली जिले के देसरी में कोरना मरीज मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने तत्काल एक्शन लेते हुए इलाके में सैनिटाइजेशन का काम करवाया.

vaishali
vaishali

By

Published : Apr 30, 2020, 3:00 PM IST

वैशाली: जिले के देसरी में कोरोना मरीज मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. संक्रमित इलाके में युद्धस्तर पर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. लोग काफी डरे हुए हैं. वहीं, प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

इलाके का हो रहा सैनिटाइजेशन

जानकारी के मुताबिक देसरी इलाके में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिसके बाद इलाके में खलबली मची हुई है. आनन-फानन में पूरे इलाके में फायर बिग्रेड की गाड़ियों से सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ग्रामीणों ने किया गांव को सील

अहले सुबह चलाया गया अभियान
देसरी के अंचलाधिकारी और स्थानीय मुखिया ने संयुक्त अभियान चलाकर अहले सुबह ही पूरे इलाके में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया. वहीं, संक्रमित गांव के 3 किलोमीटर तक के एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. गांव की सीमा के पास बांस, बल्ले से घेराबंदी कर दी गई है ताकि संक्रमित गांव में आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध कायम रहे. वहीं, जिला प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details