वैशाली:एक बार फिर बिहार के वैशाली में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आशंका के बीच वैशाली जिले में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. 7 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. हालांकि, इनमें 2 मरीज रिकवर हुए हैं.
ये भी पढ़ें-बड़ी खबर: बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री के साथ-साथ तीन मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव
सदर एसडीपीओ अरुण कुमार के भी संक्रमित होने की सूचना है. हालांकि, इस संदर्भ में सदर एसडीओ अरुण कुमार से फोन लाइन पर बात नहीं हो पाई है. वहीं, मंगलवार की शाम सड़क पर उतरकर लोगों को कोविड-19 के लिए जागरूक करने के बाद सदर एसडीपीओ राघव दयाल (Sadar SDPO Raghav Dayal) दयाल बीमार पड़ गए. देर शाम वो सदर अस्पताल पहुंचे थे और सुबह उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.
इस विषय में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि मास्क पहनने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान उन्हें सर्दी खांसी की शिकायत हुई, तो वो सदर अस्पताल जांच के लिए पहुंचे थे, जहां जांच में वो कोविड संक्रमित पाए गए. इसके बाद उन्होंने होम आइसोलेशन ले लिया है.