वैशाली:जिले केएनएच-19 पर सर्किट हाउस के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचल दिया. हादसे में ठेकेदार बुरी तरह से घायल हो गया. मौके पर स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान हाजीपुर के मरई चौक निवासी ठीकेदार जग्गू सिंह के रूप में हुई है.
पढ़ें:गया में नक्सलियों के मंसूबों पर सुरक्षा बलों ने फेरा पानी, 83 IED ढूंढ़कर किया नष्ट
सड़क हादसे में चर्चित ठेकेदार जग्गू सिंह की मौत
दरअसल, हाजीपुर के चर्चित ठेकेदार और समाजसेवी जग्गू सिंह की सड़क हादसे में मौत होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना सर्किट हाउस के पास एनएच 19 की है. मृतक ठेकेदार जग्गू सिंह अपने बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान बेलगाम ट्रक ने कुचल दिया. जिसके चलते जग्गू सिंह की मौत हो गई. घटना के बाद उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. उनके जानने वाले हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई.
वैशाली: तेज रफ्तार ट्रक ने ठेकेदार को मारा टक्कर, इलाज के दौरान मौत - Jaggu Singh died in road accident in Vaishali
वैशाली में एनएच-19 पर सर्किट हाउस के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने हाजीपुर के चर्चित ठेकेदार जग्गू सिंह को टक्कर मार दिया. मौके पर ठेकेदार की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ट्रक चालक पकड़ने के लिए अभियान चला रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही हाजीपुर के बीजेपी विधायक अवधेश सिंह और आरजेडी नेता देव कुमार चौरसिया समेत सैकड़ों लोग चर्चित ठेकेदार जग्गू सिंह की मौत की खबर सुनते ही सदर अस्पताल पहुंचे. सभी ने जग्गू सिंह की असामयिक मौत पर गहरी शोक व्यक्त की.
आरोपी चालक की जा रही है छापेमारी
सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि एनएच-19 पर सर्किट हाउस के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिस कारण बाइक सवार की मौत हो गई. इस मामले में ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. ऐसे में ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है वहीं, आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.