बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या - Crime in Vaishali

दिन के उजाले में युवा कांग्रेस नेता की हत्या से पुलिस की चौकसी पर एक बार फिर से सवाल खड़ा हो गए हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

vashali
राकेश यादव, फाइल फोटो

By

Published : Dec 28, 2019, 12:53 PM IST

हाजीपुरःबेखौफ अपराधियों ने अहले सुबह हाजीपुर के सिनेमा रोड में युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश यादव को गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जिम जाने के दौरान हुई हत्या
दरअसल घटना तब हुई जब राकेश यादव अपने घर मीनापुर से सिनेमा रोड स्थित जिम के लिए निकले थे. जैसे ही जिम के पास पहुंचे वैसे ही पहले से घात लगाए बाइकसवार दो अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसके बाद राकेश यादव मौके पर ही ढेर हो गए.

अस्पताल में नेता का शव

पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
वहीं, घटना का पता चलते ही सदर अस्पताल में समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई. समर्थक राकेश यादव के शव को लेकर वैशाली एसपी कोठी के सामने रख कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर प्रदर्शन कर रहे हैं.

जानकारी देते संवाददाता

ये भी पढ़ेंः वैशालीः सोना लूट कांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, दो किलो सोना बरामद

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
दिन के उजाले में युवा कांग्रेस नेता की हत्या से पुलिस की चौकसी पर एक बार फिर से सवाल खड़ा हो गए हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. लेकिन हत्या के कारणों का अभी फिलहाल पता नहीं चल सका है.

घटनास्थल से मिला खोखा

राजनीतिक हत्या की आशंका
राकेश यादव कांग्रेस की राजनीति में काफी सक्रिय थे. पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि राकेश यादव अगले विधानसभा में प्रत्याशी के रूप में दावेदार थे. ऐसे में इनकी हत्या को लेकर राजनीतिक हत्या की आशंका जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details