वैशाली:जिला युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. युवा कांग्रेस ने यादव चौक के बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम के पास से नगर के ह्रदय स्थली राजेंद्र चौक तक पद यात्रा निकाली.
देश में कई स्थान रिक्त
कार्यक्रम की अध्यक्षता वैशाली जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंदन कुमार ने की. उन्होंने बताया कि देश में कई स्थान रिक्त हैं. उसके बावजूद युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. कई जगह युवाओं की छटनी की जा रही है. जिसके कारण युवाओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है. सरकार ने जो दावे किए थे, उस पर खरे उतर रहे हैं.