बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मैं क्या करता! वो मुझे मार रहे थे, ताव दिलाया तो गोली मार दी', वैशाली के सनकी बुजुर्ग का कबूलनामा

शुक्रवार को जमीन विवाद में अपने चेचेरे पोते को गोली से उड़ाने के बाद भी बुजुर्ग का ताव में कमी नहीं थी. वह खुद पर हमले की बात कहकर बचाव में गोली चलाने की बात करते हैं. चांदपुर ओपी थाना की पुलिस ने जब बुजुर्ग को गिरफ्तार किया तो उन्हें मेडिकल के लिए सदर अस्पताल पहुंची हुई थी. इसी दौरान उन्होंने मीडिया को अपना बयान दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2023, 11:03 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 9:21 AM IST

आरोपी बुजुर्ग का कबूलनामा

वैशाली : एक बुजुर्ग ने अपने ही चचेरे पोते को राइफल की गोली से उड़ा दिया. इस मामले में अब उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है. पूछे जाने पर उन्होंने ये बात कबूली है कि गोली उसने चलाई है लेकिन उनका चचेरा पोता कैसे मरा ये नहीं जानते. उन्होंने विवाद वाले दिन को बताते हुए कहा कि सभी लोग मेझे घेरे हुए मुझे मार रहे थे. हमने भी जवाबी हमला किया तो गोली कैसे लगी ये नहीं बता सकते.

'ताव में चला दी गोली..': मैने अपने लाइसेंसी राइफल से गोली चलाई. उधर से विक्रम के भाई ने भी गोली चलाई. गोली किसकी लगी ये ठीक से नहीं बता सकता. मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. बुजुर्ग दिनेश सिंह जो कि आरोपी भी हैं. वो आर्मी से 26 साल पहले रिटायर हो गए थे. उन्होंने विक्रम सिंह के घर जाने वाले रास्ते की जमीन को खरीद लिया था और रास्ते को रोक दिया था. जिसपर कई दिनों से विवाद चल रहा था.

'क्या करता सब मारपीट रहे थे..' : उस दिन भी इन लोगों ने बुजुर्ग को अकेला समझकर घर पर चढ़ आए. लेकिन राइफल लेकर आने की वजह से मामला धमकी तक ही रह गया. आरोपी ने बताया कि 3 सितंबर को सुबह 6 बजे सभी लोग घेरकर मुझे मारने लगे. कट्टे से फायर किया और कट्टा लहराया. हम भी राइफल निकालकर गोली चला दिए. उधर से उसका भाई भी फायर किया. मैं आर्मी का जवान था. गोली किसका लगा पता नहीं.


''जो आरोप लगा है वह गलत है मैं एक आर्मी रिटायर ऑफिसर हूं. जो राइफल है वह लाइसेंसी है. जमीनी विवाद था 2 तारीख को सनहा दिए थे. 3 तारीख को सुबह 6:00 बजे आकरके हमको मरने लगा. भाई साहब बोले कि मत मारो तो बोला नहीं हम मारेंगे. हमको गाली दिया कट्टा से दो फायर किया और कट्टा लहराया. मेरा चचेरा पोता है और वह हमको गाली दिया जब वह कहा कि दम है तो निकालो हम भी निकाल कर एक फायर की है उसका भाई भी फायर किया है अब किसका गोली उसको लगा हमको नहीं पता.''- दिनेश सिंह, आरोपी बुजुर्ग

क्या कहता है मृतक का भाई : हालांकि मृतक के भाई ने बताया कि जमीन विवाद में उनके भाई को दिनेश सिंह ने ही गोली मारी है. गुरुवार को थाने में इसकी शिकायत भी दी थी लेकिन फिर भी कार्रवाई नहीं की गई. जब मेरा भाई टॉयलेट जा रहा था तभी दिनेश सिंह ने गोली मार दी. पुलिस ने भी कोई सहयोग नहीं किया.

"जमीनी विवाद चल रहा है. गुरुवार को थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. शुक्रवार को टॉयलेट करने गया था, इसी दौरान गोली मार दी. थानाध्यक्ष बोला ने कहा हम कुछ नहीं कर सकते हैं. दिनेश कुमार सिंह ने मेरे भाई को गोली मारी है."-विकास कुमार मृतक का भाई

ये भी पढ़ें-Bihar Police Constable Shot : बिहार के वैशाली में सिपाही की हत्या, पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ा

Last Updated : Nov 5, 2023, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details