बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: पुरानी गंडक घाट के पास गंदगी का अंबार, नमामी गंगे की लिस्ट में है शामिल

ईटीवी भारत ने जब इस घाट का पड़ताल किया तो अधिकारियों के दावे की पोल खुलती नजर आई. यहां गंदगी का भरमार है. नमामी गंगे के तहत इस घाट का चयन भी किया गया था, लेकिन इसके तहत इस घाट के नाम का बोर्ड कहीं नहीं है.

vaishali
vaishali

By

Published : Feb 15, 2020, 8:49 PM IST

वैशाली:21 फरवरी को महाशिवरात्रि पूजा है और नारायणी घाट के नाम से प्रसिद्ध सोनपुर का पुराना गंडक घाट पूरी तरह से सूख गया है. इसको लेकर यहां की जनता काफी परेशान है.

लिखित आवेदन देने पर भी नहीं हुई कार्रवाई
इसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा कुमार का कहना है कि इसके लिए केंद्रीय और राज्य जल संसाधन विभाग से लेकर सरकार तक लिखित आवेदन दे चुके हैं. लेकिन, अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पेश है रिपोर्ट

चारों तरफ गंदगी
ईटीवी भारत ने जब इस घाट का पड़ताल किया तो अधिकारियों के दावे की पोल खुलती नजर आई. यहां गंदगी का भरमार है. नमामी गंगे के तहत इस घाट का चयन भी किया गया था, लेकिन इसके तहत इस घाट के नाम का बोर्ड कहीं नहीं है.

क्या हैं समस्या का निदान?
सामाजिक कर्ता कृष्णा कुमार का कहना है कि यदि सरकार नेपाल के बाल्मीकि नदी के बंद पड़े फाटक में से एक भी फाटक इस सूखी नदी के लिए खुलवा दे, तो यह समस्या दूर हो सकती है.

यह भी पढ़ें-आनंद मोहन की लिखी किताब 'गांधी कैक्टस के फूल' का विमोचन, पत्नी ने CM नीतीश से लगाई रिहाई की गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details