वैशाली:जिले में पछुआ हवा की दस्तक ने ठंड के साथ कनकनी बढ़ा दी है. जिससे देर रात से कुहासा भी काफी बढ़ गया है. ऐसे में लोग ठंड के चलते अपने घरों में कैद हैं.
वैशाली: पछुआ हवा ने ठंड के साथ बढ़ाई कनकनी, जनजीवन अस्त-व्यस्त - अलाव की व्यवस्था
स्थानीय लोगों का कहना हैं कि इतनी सर्दी होने के बावजूद प्रशासन और सरकार ने लोगों के लिए कुछ नहीं किया है. जहां गरीब लोगों को खासी परेशानी हो रही है.
कुहासे से सड़कों पर आवागमन है ठप
बता दें कि उतराखण्ड और हिमालय के क्षेत्रों में बारिश होने के कारण तापमान में काफी गिरावट आई है. जिसके कारण सोनपुर क्षेत्र में इसका असर देखा जा रहा है. वहीं, देर शाम कुहासे में अचानक वृद्धि होने के कारण एनएच-19 और जेपी सेतु पर आवागमन बुरी तरह से प्रभावित रहा.
'प्रशासन ने नहीं की है कोई व्यवस्था'
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी सर्दी होने के बावजूद प्रशासन और सरकार ने लोगों के लिए कुछ नहीं किया है. जहां गरीब लोगों को खासी परेशानी हो रही है. ऐसे में प्रशासन की ओर से की जाने वाली अलाव की व्यवस्था भी सिर्फ कागजी है.