बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आचार संहिता का असर: होली में इस बार देर रात तक नहीं बजा DJ - लोकसभा चुनाव

जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खूब रंग खेलते देखें गए. गुरुवार का दिन होने के कारण मांसाहारी लोगों का पर्व फीका रहा.

स्थानीय महिला

By

Published : Mar 21, 2019, 1:12 PM IST

वैशाली: होली की धूम जिले भर में देखने को मिल रही है. हाजीपुर के हर चौक-चौराहे पर लोग रंग में सराबोर दिखे. सब आपस में एक-दूसरे को रंग लगाते नजर आए. महिलाएं घरों में तरह-तरह के पकवान जैसे पुआ, पूड़ी, दही-बड़ा परोस रही हैं.

ऐसा दिखा माहौल
तमाम चहल-पहल के बावजूद शहर में लोग आचार संहिता लगने के कारण अनुशासित दिखे. पुलिस की गतिविधियों को कमोवेश भी हर जगह दिखाई दिया. जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खूब रंग खेलते देखें गए.

होली की झलकियां

नहीं बजा डीजे
आचार संहिता के कारण जिले में रात दस बजे के बाद डीजे बजाने में भी लोग खुद पर संयम रखते दिखे.

मांसाहारी रहे मायूस
गुरुवार का दिन होने के कारण मांसाहारी लोगों का पर्व फीका रहा. वे थोड़े मायूस नजर आए. बहरहाल जिले भर में इस त्योहार के बाबत देर रात तक अलर्ट जारी था. वैशाली पुलिस ने नशे की हालत में सड़क पर अभ्रद व्यव्हार करने वाले पियक्कड़ों की धर-पकड़ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details