बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार के शराब माफिया मुझे हटाने के लिए अभियान चला रहे हैं' - cm nitish kumar

सीएम नीतीश स्थानीय जेडीयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नाम लिए बिना ही तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिहार को आगे ले जाना है तो एक बार फिर से हमारा साथ दीजिए.

bihar assembly election
bihar assembly election

By

Published : Oct 25, 2020, 9:07 AM IST

वैशाली:बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों का प्रचार जोर-शोर से जारी है. इसी कड़ी में जिले के प्रेम राज पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर हमला बोला.

बिहार के शराब माफिया मुझे कुर्सी से हटाने के लिए अभियान चला रहे है, इस नई पीढ़ी को भी बता दीजिए कि बिहार की सत्ता में आरजेडी लौटी तो 15 साल पहले जैसे बुरे हालात हो जाएंगे- नीतीश कुमार, सीएम

चुनावी सभा में सीएम नीतीश ने अपने काम का हवाला देते हुए खुद को अनुभवी मुख्यमंत्री बताया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि काम का अनुभव भी नहीं, सिर्फ सरकार पर टीका-टिप्पणी ही करते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कुछ लोगों को काम से कोई सरोकार नहीं है, आप देखते नहीं है हमीं पर कुछ-कुछ बोलते रहते हैं. हमें उससे कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि हम जानते है कि न काम करने अनुभव है और न ही उसका तरीका पता है. हमने तो मौका मिलने जानकारी हासिल की और बस काम ही किया है. -नीतीश कुमार, सीएम

जनता से अपील
सीएम नीतीश स्थानीय जेडीयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नाम लिए बिना ही तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिहार को आगे ले जाना है तो एक बार फिर से हमारा साथ दीजिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details