वैशालीः सीएम नीतीश कुमार आज वैशाली (CM Nitish Kumar will arrive Vaishali) जाने वाले थे. जहां वो निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय (Buddha Samyak Darshan Museum) का निरीक्षण करते. लेकिन ऐन वक्त पर सीएम का वैशाली दौरा रद्द हो गया, क्योंकि आज ही पटना में कैबिनेट की मीटिंग है.
ये भी पढ़ेंःसीएम नीतीश ने की बख्तियारपुर-ताजपुर फोरलेन कार्य की समीक्षा, अधूरा काम फिर से हुआ शुरू
जानकारी के मुताबिक सीएम वैशाली में 320 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे बुद्ध सम्यक संग्रहालय का जायजा लेंगे. बुद्ध सम्यक संग्रहालय का शिलान्यास भी सीएम ने ही किया था. जिसे 22 महीने में बनकर तैयार होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस संग्रहालय के निर्माण की आधारशिला फरवरी 2019 में रखी गई थी. वर्ष 2021 में ही निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाना था लेकिन बाढ़ एवं कोरोना के कारण समय पर पत्थर की सप्लाई नहीं होने एवं मजदूरों के पलायन कर जाने के कारण कार्य में विलंब हुआ. निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी अभी तक 50 प्रतिशत काम भी नहीं हुआ है. उसी का निरीक्षण करने के लिए सीएम आज वैशाली आने वाले थे.
ये भी पढ़ें:CM नीतीश बोले- पहले की केंद्र सरकारों ने उद्योग के लिए नहीं की मदद, आज लग रही हैं बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां