वैशालीःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली में बन रहे बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय (Buddha Samyak Darshan Museum in vaishali) का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ कार्य स्थल का निरीक्षण किया. मुख्य रूप से बुद्ध कलश रखे जाने वाले बुद्ध स्तूप भवन का उन्होंने जायजा लिया. इस दौरान सीएम ने वहां मौजूद इंजीनियर और कर्मियों से काफी देर तक बातचीत की और कार्य प्रगति को लेकर कई तरह के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंःवैशाली में पत्रकारों के साथ बदसलूकी मामले पर CM ने दिया आश्वासन, कहा- 'DSP पर तुरंत होगी कार्रवाई'
'2010 में वैशाली आकर रुके थे और उसके बाद यहां ये संग्रहालय बनवाने का निर्णय लिया था. 2019 में वैशाली बुद्ध दर्शन संग्रहालय की नींव रखी थी. बाढ़ और कोविड के वजह से काम में लेट हुआ. अब बातचीत हुई है कि काम में तेजी लाई जाए. यही देखने के लिए हम यहां आए हैं, कि निर्माण काम में क्या प्रगति है. दिसंबर तक बुद्ध स्तूप वाले भवन को कंप्लीट करने का आश्वासन तो मिला है'-नीतीश कुमार, सीएम
यह भी पढ़ें:सीएम नीतीश ने बुद्धा पार्क में की भगवान बुद्ध की पूजा, डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद