बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD विधायक ने CM नीतीश कुमार और DGP गुप्तेश्वर पांडे से मांगा इस्तीफा - डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से मांगा इस्तीफा

हाजीपुर गोल्ड लूट को लेकर आरजेडी सदन में सरकार को घेरेगी. वहीं, सदन से लेकर सड़क तक प्रदर्शन करने का एलान किया है. रामानुज प्रसाद का कहना है कि सरकार और पुलिस तंत्र को अपने कार्य में कोई रुचि नहीं रह गई है. इस कारण लूट की बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही है.

आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद

By

Published : Nov 23, 2019, 11:57 PM IST

सोनपुरःस्थानीय आरजेडी विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद ने बिहार में गिरती कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा है. हाजीपुर में दिन दहाड़े एक फाइनेंस कंपनी से लूट की घटना पर उन्होंने हैरानी जतायी. फाइनेंस कंपनी में आधे दर्जन अपराधियों द्वारा 55 किलो गोल्ड लूट की घटना को सरकार की विफलता बताई और सीएम और डीजीपी से इस्तीफा मांगा है.

हाजीपुर गोल्ट लूटकांड के बाद आरजेडी विधायक ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए है. विधायक के मुताबिक बिहार में अपराध अपनी चरम सीमा पर है. उन्होंने कहा कि वैशाली में रोजाना आपराधिक घटनाएं हो रहीं हैं. हाजीपुर में करोड़ों की लूट को पुलिस तंत्र की विफलता बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस तंत्र को अपने कार्य में कोई रुचि नहीं रह गई है.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

यह भी पढ़ेंः हाजीपुर में 55 किलो सोने की लूट, कीमत करीब 21 करोड़ रुपये

डीजीपी पर खड़े किए सवाल
सोनपुर विधायक ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि डीजीपी इस पद पर बैठकर कहते हैं कि उनके पीछे विभाग के लोग पड़े हुए है. ऐसे में वह अपने कार्य पर कैसे ध्यान दे सकेंगे. आरजेडी प्रवक्ता रामानुज के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं हैं. जब अपराध पर कोई नियंत्रण नहीं है तो दोनों को इस्तीफा दे देना चाहिए.

ईटीवी भारत से बातचीत करते आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद

पुलिस अधिकारियों के कार्यशैली पर उठा सवाल
आरजेडी विधायक ने कहा कि अपराध को लेकर उनकी पार्टी सदन में सरकार को घेरेगी. उन्होंने इस मुद्दे पर सदन को सुचारू रूप से नहीं चलने देने की बात कही. आरजेडी विधायके ने इस मसले पर सदन से लेकर सड़क पर प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है. वहीं, सोनपुर मेला में डीजीपी और पुलिस महकमे के आलाधिकारियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करने पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हाजीपुर में लूट की बड़ी घटना हो गयी,जबकि पुलिस महकमे के लोग सोनपुर मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेने में जुटे हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details