बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में पत्रकारों के साथ बदसलूकी मामले पर CM ने दिया आश्वासन, कहा- 'DSP पर तुरंत होगी कार्रवाई'

वैशाली में महनार डीएसपी ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी की (misbehavior with journalists by DSP) थी. जिसका वीडियो अन्य पत्रकारों के द्वारा बना लिया गया. जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तुरंत कार्रवाई होगी. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में पत्रकारों के साथ बदसलूकी
वैशाली में पत्रकारों के साथ बदसलूकी

By

Published : May 16, 2022, 9:10 PM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar in Vaishali) के आगमन से चंद मिनटों पहले ही वैशाली जिला प्रशासन के एक डीएसपी ने बखेड़ा खड़ा कर दिया. मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना वैशाली डीएम द्वारा ग्रुप में डालकर पत्रकारों को दी गई थी. जिसके बाद सभी पत्रकार मौके पर पहुंचे थे. जिस जगह पर विवाद हुआ वह आम रास्ते की तरह है. बुद्ध स्तूप से लगभग ढाई सौ मीटर पर और गार्ड ऑफ ऑनर करने वाली जगह से 400 मीटर की दूरी पर था.

ये भी पढ़ें-बिहार के सीएम नीतीश को रोककर बच्चे ने लगाई गुहार- 'सर हमको पढ़ना है, मेरे पापा शराब पी जाते हैं'

डीएसपी ने की पत्रकारों से बदसलूकी: डीएसपी एसके पंजियार ने जिस जगह पर बखेड़ा खड़ा किया, वहां आसपास में नीतीश कुमार का कोई कार्यक्रम नहीं था. सिर्फ कड़कती धूप से निजात पाने के लिए पत्रकार छांव की तलाश में वहां पहुंच गए थे. जिसके बाद एसके पंजियार ने 1 मिनट के अंदर वहां से निकालने का आदेश जारी कर दिया. उनसे जब पूछा गया कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि आप सभी थेथर है. उनसे पूछा गया कि हम लोग ऐसी जगह पर हैं जहां मुख्यमंत्री का कोई कार्यक्रम नहीं है, यहां आपको क्या आपत्ति है तो उन्होंने जवाब दिया कि आपको बुलाया किसने? आप किसकी इजाजत से पहुंच गए हैं?

सीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा: उनकी बदतमीजी यहीं नहीं रुकी. उन्होंने अपने समतुल्य अधिकारी हाजीपुर के एसडीपीओ राघव दयाल का नाम लेते हुए कहा कि राघव दयाल से बात कराओ. जब बोला गया कि आप उनसे बात कर लीजिए तो फिर उन्होंने नया पैंतरा दिया और बात करने से इंकार कर दिया. साथ ही उन्होंने पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की भी की. पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. यही कारण था कि मुख्यमंत्री के आने के बाद पत्रकारों ने जब कहा तो उन्होंने कहा कि कार्रवाई होगी और तुरंत कार्रवाई होगी.

बता दें कि 320 करोड़ की लागत से वैशाली में बन रहे बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का अवलोकन करने के लिए सीएम को आना था, जिसे कवर करने के लिए मीडिया कर्मी भी पहुंचे थे. लिहाजा सीएम के आने से पहले जब मीडिया कर्मी मुख्य कार्यक्रम स्थल से दूर खड़े थे. इसी बीच महनार एसडीपीओ ने आकर मीडिया कर्मियों से बदसलूकी की. साथ ही अपशब्द कहते हुए कहा कि धक्के मारकर मीडिया कर्मियों को बाहर करने का प्रयास किया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details