वैशाली:बिहार के वैशाली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar in Vaishali) के आगमन से चंद मिनटों पहले ही वैशाली जिला प्रशासन के एक डीएसपी ने बखेड़ा खड़ा कर दिया. मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना वैशाली डीएम द्वारा ग्रुप में डालकर पत्रकारों को दी गई थी. जिसके बाद सभी पत्रकार मौके पर पहुंचे थे. जिस जगह पर विवाद हुआ वह आम रास्ते की तरह है. बुद्ध स्तूप से लगभग ढाई सौ मीटर पर और गार्ड ऑफ ऑनर करने वाली जगह से 400 मीटर की दूरी पर था.
ये भी पढ़ें-बिहार के सीएम नीतीश को रोककर बच्चे ने लगाई गुहार- 'सर हमको पढ़ना है, मेरे पापा शराब पी जाते हैं'
डीएसपी ने की पत्रकारों से बदसलूकी: डीएसपी एसके पंजियार ने जिस जगह पर बखेड़ा खड़ा किया, वहां आसपास में नीतीश कुमार का कोई कार्यक्रम नहीं था. सिर्फ कड़कती धूप से निजात पाने के लिए पत्रकार छांव की तलाश में वहां पहुंच गए थे. जिसके बाद एसके पंजियार ने 1 मिनट के अंदर वहां से निकालने का आदेश जारी कर दिया. उनसे जब पूछा गया कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि आप सभी थेथर है. उनसे पूछा गया कि हम लोग ऐसी जगह पर हैं जहां मुख्यमंत्री का कोई कार्यक्रम नहीं है, यहां आपको क्या आपत्ति है तो उन्होंने जवाब दिया कि आपको बुलाया किसने? आप किसकी इजाजत से पहुंच गए हैं?