बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खबर का असर: JP सेतु पर साफ-सफाई का काम शुरू, जल्द जगमगा उठेगा ब्रिज - जगमगा उठेगा ब्रिज

जेपी सेतु पर जगह-जगह बालू का ढेर लगने से रोजाना यहां छोटे-बड़े हादसे होते रहते थे. कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन इस ओर गंभीर नही दिख रहा था. जिसके बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया.

साफ-सफाई का काम शुरू

By

Published : Aug 30, 2019, 11:58 PM IST

वैशाली: जिले की लाइफलाइन कही जाने वाली जेपी सेतु पर अव्यवस्था को लेकर ईटीवी भारत ने पिछले दिनों खबर दिखाई थी. इस खबर का असर अब वैशाली में दिखने लगा है. जेपी सेतु पर इनदिनों साफ-सफाई का काम तेजी से हो रहा है. इतना ही नहीं बल्कि पुल के बंद गड्ढों को भी खोला जा रहा है. प्रशासन की ओर से यह भी आश्वासन मिला है कि जल्द ही लाइटिंग का भी काम शुरू किया जाएगा.

जेपी सेतु की बदलेगी सूरत

जेपी सेतु पर जगह-जगह बालू का ढेर लगने से रोजाना यहां छोटे-बड़े हादसे होते रहते थे. कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन इस ओर गंभीर नही दिख रहा था. जिसके बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया. अनुमंडल के एसडीओ ने खबर को संज्ञान में लेते हुए इस पुल पर बंद पड़े स्ट्रीट लाइट्स को जलाने के लिये रेलवे विभाग से लेकर बिहार पुल निगम तक बात की है.

लोग बोले- थैंक्यू ईटीवी भारत

पिछले दिनों हुआ था हादसा
बता दें कि सफाई और मरम्मत कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. राहगीर से लेकर अधिकारी तक ईटीवी भारत को धन्यवाद दे रहे हैं. बाइकर्स बताते हैं कि इस पुल पर हफ्तेभर में दर्जनों घटनाएं होती हैं. पिछले दिनों ही एक ऑटो जेपी सेतु पुल से गंगा के गिर गई. जिसके बाद ना तो ऑटो का पता चला और ना चालक और सवार यात्रियों की सुध मिली.

एसडीओ ने दी प्रतिक्रिया

ये रही ईटीवी भारत की खबर-जेपी सेतु पर फैला बालू बन रहा लोगों के लिए मुसीबत का कारण, आए दिन घट रही दुर्घटना

पुल के नीचे बहाल है रेल सेवा
वर्तमान में जेपी सेतु पुल के एक छोर पटना के वेस्ट छोर से सटा हुआ दिखाई पड़ता है. जबकि इसका दूसरा हिस्सा सोनपुर के बजरंग चौक से शुरू होता हैं. इस पुल पर रोजाना लाखों वाहनों का आवागमन होता है. इस पुल के नीचे रेल सेवा भी बहाल है. बता दें कि वर्तमान में पटना से उतरी बिहार जाने के लिये लाइफ लाइन के नाम से मशहूर महात्मा गांधी सेतु आजकल वनवे है. जिसके चलते पटना से हाजीपुर जाने में घंटों लग रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details