वैशालीः बिहार के वैशाली जिले में ओवरटेकके चक्कर में बाराती और ग्रामीण आपस में भिड़ (Clash During Overtake In Vaishal) गये. इस दौरान आसपास में जबरदस्त रोड़ेबाजी और लाठी डंडे भी चले. मारपीट के दौरान कई ग्रामीण और राहगीर भी चोटिल हुए हैं. रोड़ेबाजी का कई वीडियो ग्रामीणों और आसपास के लोगों ने बनाया है. ये वीडियो लोग आपस में शेयर कर रहे हैं. घटना की जानकारी के बाद महनार थाना पुलिस (Mahnar Police Station) मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है.
पढ़ें- नालंदा: ओवरटेक के चक्कर में यात्री बस और फॉर्च्यूनर से टकराया ट्रक, कई लोग जख्मी
महनार स्टेशन रोड में हुई मारपीटःबताया जा रहा है कि वैशाली के महनार स्टेशन रोड में बारात के स्वागत के लिए सभी तैयारी हो चुकी थी. शहनाई की धुन अचानक चीख-पुकार में तब तब्दील हो गई. सड़क पर से गुजर रही बारात गाड़ी और स्थानीय वाहन में ओवरटेक को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. बताया जा रहा है कि भिड़ने वाले बाराती दूसरी जगह जा रहे थे. मारपीट के दौरान लोगों को शंका हुई कि बारात इसी गांव में आई है, लेकिन मारपीट के बाद अनुमान गलत निकला.
पुलिस के पहुंचने से मामला शांतःवीडियो में देखा जा सकता है किस प्रकार दोनों पक्ष एक दूसरे पर रोड़ेबाजी कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने पर महनार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक मामला शांत हो चुका था. लेकिन इस घटना में दो ग्रामीणों के घायल होने की सूचना है. घायलों का इलाज महनार स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. फिलहाल माहौल शांत करने को लेकर पुलिस इलाके में गस्ती कर रही है.