वैशालीःबिहार के वैशाली मेंसोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर (vaishali Hariharnath Temple) में पूजा अर्चना करने आए लड़कों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ये कहते हुए टोक दिया कि आप लोग गर्भ गृह के पास जूता पहन कर क्यों आए (Controversy over coming to temple wearing shoes) हैं, क्या आप धर्म-कर्म को नहीं मानते? पहले तो पुलिस वाले खामोश रहे लेकिन आरोप है कि जब लड़के जयकारा लगाने लगे तब उन्हें पुलिस द्वारा गालियां दी गईं. लड़कों का आरोप है कि वह सभी लाइन में लगकर मंदिर में प्रवेश हुए थे. लेकिन जयकारा लगाते ही उनको गालियां दी गई क्योंकि उन्होंने पुलिसकर्मियों के जूता पहनकर ड्यूटी करने पर सवाल उठाया था.
ये भी पढ़ेंःभक्तों के लिए खुला बाबा हरिहरनाथ मंदिर का पट, 11 सौ दीपों से जगमगा उठा परिसर
लड़कों ने लगाया पुलिस पर आरोपःवहीं, इस विषय में पूछे जाने पर पुलिसकर्मी ने कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया. उन्होंने साफ तौर से कुछ भी कहने से मना कर दिया और कहा कि लड़कों से पूछइये. कैमरे के सामने उन्होंने कुछ भी नहीं कहा यहां तक कि अपना नाम भी नहीं बताया. आरोप लगा रहे लड़कों में पटना से आए पवन कुमार का कहना है कि हम लोग अंदर जयकारा लगा रहे हैं तो वह गाली दे रहे हैं यह लोग जूता पहने हुए हैं यह तो गलत बात है. इनको जूता नहीं पहनना चाहिए. उनके साथ ही मंदिर में मौजूद पटना के रोहित कुमार ने बताया कि हम लोग जयकारा करके आ रहे थे बाहर में निकल रहे थे तो वह लोग जयकारा लगाने के लिए गली दिए हैं. हम लोग लाइन में लगकर अच्छे से आए हैं.