बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हरिहरनाथ मंदिर में पुलिस से उलझे युवक, पुलिसकर्मी पर मंदिर में जूता पहनकर आने का आरोप लगाने से बढ़ी तनातनी

वैशाली के प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर में दर्शन करने आए पटना के कुछ युवक और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी हो गई. दरअसल मंदिर में पुलिस (Clash between youths and policemen in vaishali) द्वारा कथित तौर पर जूता पहन कर आना इन लड़कों को नागवार गुजरा और इन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस वालों से सवाल कर दिए, जिसे लेकर मंदिर में कुछ देर के लिए माहौल गर्म हो गया.

ल

By

Published : Jan 2, 2023, 12:35 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 1:08 PM IST

हरिहरनाथ मंदिर में पुलिस से उलझे युवक

वैशालीःबिहार के वैशाली मेंसोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर (vaishali Hariharnath Temple) में पूजा अर्चना करने आए लड़कों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ये कहते हुए टोक दिया कि आप लोग गर्भ गृह के पास जूता पहन कर क्यों आए (Controversy over coming to temple wearing shoes) हैं, क्या आप धर्म-कर्म को नहीं मानते? पहले तो पुलिस वाले खामोश रहे लेकिन आरोप है कि जब लड़के जयकारा लगाने लगे तब उन्हें पुलिस द्वारा गालियां दी गईं. लड़कों का आरोप है कि वह सभी लाइन में लगकर मंदिर में प्रवेश हुए थे. लेकिन जयकारा लगाते ही उनको गालियां दी गई क्योंकि उन्होंने पुलिसकर्मियों के जूता पहनकर ड्यूटी करने पर सवाल उठाया था.

ये भी पढ़ेंःभक्तों के लिए खुला बाबा हरिहरनाथ मंदिर का पट, 11 सौ दीपों से जगमगा उठा परिसर

लड़कों ने लगाया पुलिस पर आरोपःवहीं, इस विषय में पूछे जाने पर पुलिसकर्मी ने कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया. उन्होंने साफ तौर से कुछ भी कहने से मना कर दिया और कहा कि लड़कों से पूछइये. कैमरे के सामने उन्होंने कुछ भी नहीं कहा यहां तक कि अपना नाम भी नहीं बताया. आरोप लगा रहे लड़कों में पटना से आए पवन कुमार का कहना है कि हम लोग अंदर जयकारा लगा रहे हैं तो वह गाली दे रहे हैं यह लोग जूता पहने हुए हैं यह तो गलत बात है. इनको जूता नहीं पहनना चाहिए. उनके साथ ही मंदिर में मौजूद पटना के रोहित कुमार ने बताया कि हम लोग जयकारा करके आ रहे थे बाहर में निकल रहे थे तो वह लोग जयकारा लगाने के लिए गली दिए हैं. हम लोग लाइन में लगकर अच्छे से आए हैं.

"इन लोगों को मैनर नहीं है, जो मंदिर के अंदर जूता पहन कर आते हैं. इनके पास थोड़ा सा भी बुद्धि नहीं है, यह लोग पढ़े लिखे हुए लगते हैं. मंदिर में जूता पहन के एकदम नहीं आना चाहिए. हम सब अपना चप्पल बाहर रक्खे हुए हैं". राहुल कुमार, दीघा पटना

"हम लोग जयकारा करके आ रहे थे बाहर में निकल रहे थे तो वह लोग जयकारा लगाने के लिए बहन की गली दिए है. जूता पहने हुए गेट पर है लग रहा है यह हिंदू है ही नहीं. हम लोग लाइन में लगकर अच्छे से आए हैं"- रोहित कुमार, पटना

"आप उन्हीं से पूछ ले जिन्होंने यह सब कहा है मुझे कुछ नहीं कहना है"- मंदिर में तैनात पुलिसकर्मी

मंदिर मे पुलिसकर्मियों की थी तैनातीः दरअसल मंदिर के मुख्य द्वार पर ही श्रद्धालु जूते चप्पल निकालकर दर्शन करने अंदर आते हैं. भीड़ ज्यादा होने से मंदिर में करीब एक दर्जन पुलिस अधिकारी और कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया था. सर्दी का मौसम होने से यह कर्मी गर्भ गृह के बाहर जूता पहनकर ड्यूटी कर रहे थे. इनके ड्यूटी पर तैनात रहने से आम लोगों को सहूलियत हो रही थी. लेकिन पटना से आए लड़कों ने जब पुलिसकर्मियों को जूता पहनने के लिए टोका तो उन्होंने अपना आपा खो दिया. लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मियों को कायदे से लड़कों को समझा कर अपनी मजबूरी बता देनी चाहिए थी. जिससे मामला वहीं समाप्त हो जाता.

Last Updated : Jan 2, 2023, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details