बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO : जब बीच सड़क पर चलने लगे लाठी-डंडे, नजारा देख आप भी हो जाएंगे हैरान

वैशाली के मथुरा गांव में एस्बेस्टस टूटने के कारण दो पक्षों में मारपीट हो गयी है. देखते ही देखते कुछ लोग जख्मी भी हो गए. इस मारपीट व रोड़ेबाजी की वजह से लगभग आधे घंटे तक हाजीपुर-महनार मार्ग पर आवागमन बाधित रहा.

Vaishali
Vaishali

By

Published : Aug 2, 2021, 9:59 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले से एक वीडियो सामने आया है. इसमें दो पक्षों के लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला (Clash Between Two Parties) करते दिख रहे हैं. मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र (Bidupur Police Station) के मथुरा गांव का है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- वैशाली: शराब माफिया का दुस्साहस, उत्पाद विभाग के दो निरीक्षकों पर जानलेवा हमला

मथुरा गांव (Mathura Village) में सोमवार को छत का एस्बेस्टस टूटने के विवाद में दो पाटिदारों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर भी चले. इस घटना में दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. इस मारपीट व रोड़ेबाजी की वजह से लगभग आधे घंटे तक हाजीपुर-महनार मार्ग पर आवागमन बाधित रहा.

देखें वीडियो.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. पुलिस ने इस मामले में लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए बिदुपुर पीएचसी में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार सिराजुल अपना घर बना रहा था. इसी दौरान कादिर की एस्बेस्टस की छत का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया.

ये भी पढ़ें- वैशाली: पेट्रोल पंप कर्मी से 12 लाख रुपए की लूट, पहले की फायरिंग...फिर बैग लेकर हुए फुर्र

देखते ही देखते विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. एक पक्ष के मो. सिराजुल का आरोप है कि जब वह अपना घर बना रहा था, तभी मो. ताहिर, मो. कादिर ने मारपीट की. चाकू से भी वार किया. मारपीट में मो. ताहिर, मो. रियाज, मो. इरफान, मो. साहेब, मो. साहिल और आशा घायल हो गये. साथ ही आरोप लगाया कि कादिर का पिता होमगार्ड की नौकरी करता है, इसका वह अक्सर धौंस दिखाता है.

वहीं दूसरे पक्ष के मो. कादिर का आरोप है कि मना करने के बावजूद मेरे हिस्से में निर्माण कार्य किया जा रहा था. विरोध करने पर मारपीट की गयी. मारपीट के लिए बाहर से भी आदमी बुलाये गये थे. मारपीट में मो. कादिर, मो. ताहिर, मुस्कान परवीन और मो. शकील घायल हो गये. इस मामले में एक पक्ष की ओर से मो. शिराजुल एवं दूसरे पक्ष के मो. कादिर ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

''भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. पूछताछ के लिए कुछ लोगों को थाना पर लाया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.''- धनंजय कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष, बिदुपुर थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details