वैशाली: बिहार के वैशाली जिले से एक वीडियो सामने आया है. इसमें दो पक्षों के लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला (Clash Between Two Parties) करते दिख रहे हैं. मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र (Bidupur Police Station) के मथुरा गांव का है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- वैशाली: शराब माफिया का दुस्साहस, उत्पाद विभाग के दो निरीक्षकों पर जानलेवा हमला
मथुरा गांव (Mathura Village) में सोमवार को छत का एस्बेस्टस टूटने के विवाद में दो पाटिदारों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर भी चले. इस घटना में दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. इस मारपीट व रोड़ेबाजी की वजह से लगभग आधे घंटे तक हाजीपुर-महनार मार्ग पर आवागमन बाधित रहा.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. पुलिस ने इस मामले में लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए बिदुपुर पीएचसी में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार सिराजुल अपना घर बना रहा था. इसी दौरान कादिर की एस्बेस्टस की छत का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया.