वैशाली: महुआ मोड़ के पास उस वक्त अजीब से हालात बन गये जब पुलिस और एनडीआरएफ की टीम आमने सामने आ गई.जाम हटाने गई पुलिस टीम से एनडीआरएफ के जवानों की भिड़ंत हो गई.काफी देर तक स्थिति यहां तनावपूर्ण बनी रही.
वैशाली:वाहन का शीशा टूटने पर पुलिस और NDRF के जवानों में झड़प, दो पुलिसकर्मी जख्मी
वैशाली के महुआ मोड़ के पास जाम हटाने के दौरान एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस की भिड़ंत हो गई. पुलिस के मुताबिक जाम हटाने के दौरान पुलिस के डंडे से एनडीआरएफ के वाहन का शीशा टूट गया. जिसके बाद एनडीआरएफ का गुस्सा फूट पड़ा. इस झड़प में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
एनडीआरएफ के वाहन का शीशा टूटने पर हुआ विवाद
एनडीआरफ की ओर से कहा जा रहा है कि पुलिस जबरन पैसा वसूली को लेकर गाड़ी रोक रही थी. पैसे नहीं देने पर गाड़ी पर डंडे से हमला कर शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी महुआ मोड़ में ये घटना हुई है. इस दौरान एनडीआरएफ के जवानों ने पुलिस से हाथापाई की. जिसमें दो लोग घायल हो गए.
मामले की जांच जारी
पुलिस और एनडीआरएफ के बीचे हुए इस घमासान में पुलिस के दो जवान जख्मी हो गये हैं. घायलों में एक सदर थाना का जवान और दूसरा सदर थाना का प्राइवेट ड्राइवर शामिल है.फिलहाल सदर थाना पुलिस ने एनडीआरएफ की गाड़ी को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.