वैशालीःएलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan statement on RCP Singh joining BJP) ने कहा है कि बिहार में मध्यावधि चुनाव के संकेत हैं और हमारे कार्यकर्ता मध्यावधि चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. चिराग पासवान का ये बयान इसलिए आया है कि क्योंकि उनका मानना है कि आरसीपी सिंह के भाजपा में शामिल होने पर बिहार में मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं. चिराग ने कहा कि बिहार मध्यावधि चुनाव की ओर बढ़ रहा है. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने में आरसीपी सिंह का महत्वपूर्ण योगदान था. आरसीपी जदयू की रीढ़ थे.
ये भी पढ़ें - मोतिहारी में बोले चिराग पासवान- 'राज्य की बड़ी शक्तियां उन्हें समाप्त करना चाहती हैं'
'बड़ी पार्टी बनने की होड़ मची है': वैशाली पहुंचेचिराग पासवान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में बड़ी पार्टी बनने की होड़ मची हुई है. 4 विधायकों को लाकर राजद बड़ी पार्टी बनने की होड़ में है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जिस तरीके से जोड़-तोड़ से सरकार बनी, उसके पक्षधर वह नहीं हैं. उनका मानना है कि सीधे चुनाव में आना चाहिए. ऐसा करके जनता के जनादेश को तोड़ना सही नहीं है.
"हैदराबाद में बीजेपी के साथ आरसीपी सिंह थे ऐसी बात सामने आई है. आरसीपीसी का बीजेपी में शामिल होना बिहार में मध्यावधि चुनाव का संकेत दे रहा है. वो जदयू के रीढ़ थे उन्होंने कई बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था. ऐसे में उनका बीजेपी में शामिल होना बड़ी बात है. अब तो एलजेपीआर के कार्यकर्ता बिहार में मध्यावधि चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं"- चिराग पासवान, सुप्रीमो लोजपाआर
रामविलास की आदमकद प्रतिमा का किया निरीक्षणःदरअसल चिराग पासवान हाजीपुर में लग रहे रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां निरीक्षण के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनके लिए यह बेहद भावुक पल है, जब वह अपने पिता रामविलास पासवान के आदम कद प्रतिमा का अनावरण करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मौके पर उनका पूरा परिवार उपस्थित होगा. सभी पक्ष विपक्ष के राजनीतिक दलों को भी निमंत्रण दिया गया है. साथ ही उनके चाचा व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को भी निमंत्रण दिया गया है. आना ना आना उनकी मर्जी है.