वैशाली: लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने सरकार के सात निश्चय योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो इस मामले में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे, वे जेल में होंगे.
हमारी सरकार आई तो सात निश्चय योजना की होगी जांच, दोषी पाए जाने पर CM नीतीश को होगी जेल: चिराग पासवान - विधानसभा चुनाव 2020
वैशाली जिले के विधानसभा चुनाव में लोजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे, चिराग पासवान ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो सात निश्चय योजना की जांच होगी और जो दोषी पाया जाएगा वह जेल जाएगा.
शराबबंदी के बावजूद जारी है शराब की तस्करी
जिले के लालगंज में लोजपा प्रत्याशी राजकुमार साह की चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे चिराग ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बनाई हुई है. उन्होंने आरोप लगाया, उनकी नाक के नीचे भ्रष्टाचार हो रहा है. अगर नीतीश को जानकारी है तो दोषी वह भी हैं और वह भी जेल जाएंगे. चिराग ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी जारी है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इसकी तस्करी का पैसा मुख्यमंत्री की जेब में जाता है.
राजकुमार साह को दी जीत की शुभकामनाएं
इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से झूठ बोलते हैं. हमारी सरकार आएगी तो गली-गली नल-जल सात निश्चय योजना और शराबबंदी की जांच होगी और दोषी पाए जाने पर नीतीश कुमार को भी जेल जाना होगा. इस पर मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई उन्होंने अंत में राजकुमार साह को माला पहनाकर जीत की शुभकामनाएं दी.