वैशालीः वैशाली के महनार प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में बीते दिनों एक युवती का शव बरामद (Dead body Recovered) हुआ. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है. यह मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है. इसी कड़ी में लोजपा से जमुई के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे.
इसे भी पढे़ं- वैशाली: आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी, कई लोग जख्मी
पीड़ित परिजनों से मुलाकात करके चिराग पासवान ने उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही सरकार से लड़कर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया. लोजपा सांसद ने बिहार सरकार से जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर न्यायालय से कड़ी सजा दिलाने की गुहार लगाई है.
"वह बेटी अपने पैरों पर खड़ा होना चाह रही थी लेकिन अपराधियों ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसे मौत के घाट उतार दिया. यह बिहार की पहली घटना नहीं है. आए दिन इस तरह की घटना होते रहती है. बिहार में अपराध की रेटिंग अन्य राज्यों से ज्यादा है. बिहार के मुख्यमंत्री ही राज्य के गृह मंत्री भी हैं. इसलिए हम पीड़िता के परिजनों को इंसाफ दिलाने की सीएम से गुहार लगाते हैं."- चिराग पासवान, लोजपा सांसद
इसे भी पढे़ं- रूपेश के पिता से मिलकर भावुक हुए तेजस्वी, कहा- न्याय दिलाने के लिए हर मोर्चे पर लडेंगे लड़ाई
बता दें कि वैशाली के महनार थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 सितंबर को एक युवती का शव बरामद किया गया था. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार किशोरी अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी. युवती की लाश पर मारपीट और जख्म के कई निशान मिले थे. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है. वे सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.