वैशालीः कृष्ण जन्मोत्सव के बाद मनाए गए भव्य छठी उत्सव में भाग लेने वैशाली पहुंचे चिराग पासवान(Chirag Paswan Attack On CM Nitsh Kumar) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा प्रहार किया. उन्होंने नीतीश कुमार को कंस और जनता को कृष्ण बताते हुए कंस के खात्मे का आह्वाहन तक मंच से कर डाला. इस दौरान चिराग ने बिहार में फैले अपराध और भ्रष्टाचार का भी जिक्र किया. इसके बाद जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान डांडिया नृत्य में जमकर डांस भी किया.
ये भी पढ़ेंःचिराग पासवान का नीतीश पर हमला, बोले.. बिहार में जंगलराज 2 रिटर्न्स..
जन्माष्टमी महोत्सव में पहुंचे थे चिरागः दरअसल हाजीपुर शहर के तंगोल में आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव के मंच से एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार नीतीश कुमार को कंस बताया और जनता को कृष्ण बताते हुए सियासत के कंस का वध करने का आह्वान किया. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को राजनीति का कंस बताते हुए कहा कि जार्ज फर्नांडिस से लेकर आरसीपी तक जो भी उनकी कुर्सी के बीच में थे, सबका नीतीश कुमार ने राजनीतिक वध कर दिया. उन्होंने कहा कि उनकी कुर्सी के बीच में कोई भी आएगा तो नीतीश कुमार उसे हटा देंगे. हालांकि राजनीति के इस महाभारत में जब उनके चाचा की भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह हमारे चाचा हैं.
"बिहार में अपराध, लूटपाट डकैती, जैसे चरम पर है. इसके लिए मैं एक उदाहरण दे रहा हूं. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कंस मामा समझता हूं. जिस तरीके से कंस ने मां देवकी के एक के बाद एक पुत्रों का वध किया था. उसी तरीके से नीतीश कुमार कुर्सी बचाने के लिए वध करते रहे हैं. उन्होंने शुरुआत जॉर्ज फर्नांडिस से की थी फिर शरद यादव को रातों-रात पार्टी से बाहर कर दिया था. प्रशांत किशोर हो या आरसीपी सिंह हों, सबका उनका उन्होंने सियासी वध किया है. कुर्सी से प्यार करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाने जाते है. वह चाहते नहीं है कि रास्ते का कोई भी कांटा जो उनकी कुर्सी और उनके बीच में रहे. उसको हटाने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकते हैं"- चिराग पासवान, सांसद
डांडिया नृत्य करते चिराग पासवान चिराग पासवान का हुआ जोरदार स्वागतःइससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर चिराग पासवान का आयोजकों ने जोरदार स्वागत किया. उन्हें अंग वस्त्र देकर मंच पर सम्मानित किया गया. इसके बाद चिराग पासवान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मंच से लोगों का अभिवादन करने के बाद चिराग पासवान बिना रुके अपना राजनीतिक बाण चलाने लगे. मंच से ही नीतीश कुमार को कंस और लोगों को कृष्ण की संज्ञा देने के बाद चिराग पासवान ने बिहार में फैले अपराध और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सरकार को घेरा. इसके बाद काफी देर तक कृष्ण भक्तों के साथ उन्होंने डांडिया रास में नृत्य किया. इसके बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरीके से कंस मामा ने मां देवकी के एक के बाद एक पुत्रों का वध किया था. उसी तरीके से नीतीश कुमार कुर्सी बचाने के लिए वध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-'चिराग मॉडल' : 'मामा कंस की तरह मां देवकी के हर पुत्र को मार देना चाहते हैं नीतीश'