वैशाली:बिहार में जहरीली शराब पीने से संदिग्ध मौत (Suspected Death Due To Drinking Spurious Liquor) के मामले में जमुई सांसद चिराग पासवान (Jamui MP Chirag Paswan) ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की समस्या यही है कि वह हकीकत को सुनना ही नहीं चाहते हैं. वह अपने आंख, कान, बंद कर लेते हैं.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी की शादी को लेकर बोले चिराग- 'खुशियां घर आ रही हैं.. नई पारी की शुभकामनाएं'
'पूरे प्रदेश में जिस तरीके से शराब का गिरोह खड़ा हो गया है, अब उसका निर्माण पंचायत स्तर पर हो रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि पहले प्रशासन इस बात को मानें तो, जब तक आप आंखे बंद करके खड़े रहेंगे, आपको लगेगा कि जमीन पर अपना सिर टिका लिया तो आंधी रुक जाएगी? नहीं रुकने वाली है, जब तक आप इस बात को मानेंगे नहीं. हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की समस्या यही है कि, वह हकीकत को सुनना ही नहीं चाहते. वह अपने आंख, कान बंद कर लेते हैं, जब हकीकत सामने आती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किसी भी पीड़ित परिवार से मिलते नहीं देखा. जब तक परिवारों के लोगों से मिलेंगे नहीं, पूछेंगे नहीं, तब तक कैसे पता चलेगा.'चिराग पासवान, सांसद