वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के पांच बच्चे गुरुवार को अहमदाबाद में दिल के ऑपरेशन (Heart Operation) के लिए पटना भेजे गए हैं. भेजे गए बच्चों में हृदय रोग (Heart Disease) से संबंधित गंभीर बीमारी (Serious Illness) है. इन सबों में शिवा की उम्र सबसे कम एक साल है. आरबीएसके (RBSK) के जिला प्रतिनिध डॉ अशोक कुमार ने बताया कि आरबीएसके की तरफ से यह बच्चों का पांचवा बैच है. जिसे अहमदाबाद भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-हृदय में छेद के साथ जन्मे 21 बच्चे इलाज के लिए अहमदाबाद भेजे गए, अभिभावक खुश
इन सभी बच्चों ने 6 और 7 अगस्त को इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में हुए कैंप में हिस्सा लिया था. जहां उनकी स्क्रीनिंग की गयी थी. वैशाली जिले से कुल 25 बच्चों की स्क्रीनिंग हुई थी. सभी पांचों बच्चों को उनके घर से एम्बुलेंस से पटना भेजा गया है. भेजे गए बच्चों में हाजीपुर का शिवा, बिदुपुर का नैतिक, राजापाकर का यशराज, जंदाहा की दीपा और पटेरी बेलसर का ऋषभ है. सभी पांचों बच्चों को उनके घर से एम्बुलेंस से पटना भेजा गया है.
भेजे गए सभी पांचों बच्चों का उपचार मुफ्त में होगा. वहीं इनके साथ अभिभावकों के भी आने-जाने और अहमदाबाद में रहने का इंतजाम किया गया है. स्कूलों तथा आंगनबाड़ी सेंटर पर हेल्थ कैंप लगाकर इन बच्चों की पहचान की गयी थी. उसके बाद IGIMS में इनकी स्क्रीनिंग कर रोग की गंभीरता पहचानी गयी. जिसके बाद अहमदाबाद में सत्य साईं हॉस्पिटल में इनकी सर्जरी होगी. ये वहां कम से कम 15 दिन गुजारेगें. इनके सारे खर्चों का वहन सात निश्चय के अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना से होगा.
ये भी पढ़ें-बाल हृदय योजना के तहत 1000 बच्चों के इलाज कराने की तैयारी- मंगल पांडेय