वैशालीः बिहार में गर्मी से लोगों का जीना मुहाल है. इसी बीच रविवार हल्की बारिश से (rain in vaishali) लोगों को राहत मिली. खासकर बच्चों ने बारिश में खूब मस्ती की. वैशाली के हाजीपुर में भी जोरदार आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई. बारिश की रफ्तार बहुत अच्छी थी, लेकिन लंबे समय तक नहीं रुकी. बावजूद इतनी बारिश हुई कि लोगों को राहत मिल सके. खासकर बच्चों ने इस बार इसका भरपूर लुत्फ उठाया.
यह भी पढ़ेंःHeat Wave in Bihar: लू की चपेट में 35 जिले, 5 जिलों में वार्म नाइट का अलर्ट.. अब तक 40 से अधिक मौतें
बारिश में बच्चों ने की मस्तीः 2 दिन पहले ही जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा नोटिस जारी कर तमाम स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया था. सभी बच्चे घर पर ही थे और बारिश होते देख बच्चे छत पर पहुंच गए. बारिश में खूब मस्ती की. इसी क्रम में हाजीपुर एसडीओ रोड स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के छत पर 10 वर्षीय नैतिक ने भी खूब मस्ती की. वॉलीबॉल लेकर नैतिक पानी में खेलते नजर आए. बच्चे ने इस मौके पर कहा कि बारिश होने से काफी अच्छा लग रहा है.