वैशाली:बिहार के वैशाली जिल के हरिवंशपुर गांव केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को खोजने के लिए बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं. ढूंढकर लाने वाले को 15 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा. इसके अलावा स्थानीय विधायक को खोजने के लिए 5 हजार रुपए के इनाम का ऐलान किया गया है. उनका कहना है कि यहां 7 बच्चे मर गए, लेकिन कोई सांसद या विधायक नहीं आया.
बैनर पर लोगों ने लिखा, 'केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान लापता है, खोजने वाले को 15000 रुपए का इनाम. स्थानीय विधायक का भी अता-पता नहीं है. खोजने वाले को 5000 रुपए का इनाम.' भैंस और बकरी पर लगे पोस्टर में लिखा है- मंत्री जी जरा एससी से बाहर निकलकर हमारी हालत देखें. एक पोस्टर पर लिखा है- पानी के लिए हाहाकार, हमारा सांसद फरार.
AES के डर से लोगों ने अपने घरों को छोड़ा
बता दें कि हरिवंशपुर गांव के लोगों ने एक्यूट एन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम के डर से अपने घरों को छोड़ दिया है. घरों में ताले लटके है. यहां खाने और पानी तक नहीं है. लोग सड़क पर रह रहे हैं. अधिकांश परिवारों ने बीमारी के फैलने के बाद अपने बच्चों को दूसरे गांवों में भेज दिया है.
गांव में बुनियादी सुविधाओं का है अभाव
गांव वालों में दहशत है कि कहीं चमकी की चपेट में हमारे बच्चे भी ना आ जाएं. लोग मानते हैं कि चमकी छुआछूत है. ऐसे में जान है तो जहान है. इस गांव के ज्यादातर ग्रामीण बहुत गरीब हैं. उनके घर में बहुत गर्मी थी. बिजली नहीं पानी नहीं उपर से चमकी ने इनको गांव से बाहर भेजने पर मजबूर कर दिया.
प्रदर्शन करते ग्रामीणों का बयान गांव में कोई भी प्रतिनिधि नहीं पहुंचा
गांव के लोगों ने कहा कि इस ब्लांक के 15 बच्चों की मौत हो चुकी है. गांव के सात बच्चों की मौत हो चुकी है. . इसके बाद भी कोई प्रतिनिधि मिलने तक नहीं आया. यहां से रामविलास पासवान सांसद रह चुके हैं. लेकिन गांव के इस हाल के बाद भी एक बार भी मिलने नहीं पहुंचे.