वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में चल रहे विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला (world famous sonepur mela) में वैसे तो बच्चे घूमने के मकसद से आते हैं. अमूमन मेले में झूला झूलना, चिड़िया बाजार सहित अन्य बाजारों को देखना, पशुओं को देखना और मन पसंद की चीजें खाना, शॉपिंग करना बच्चों की प्राथमिकता होती है. लेकिन सोनपुर मेले में इस बार का नजारा थोड़ा अलग है. यहां छोटे बच्चों भविष्य में आने वाले आपदाओं से बचने के उपाय सीखने (Children are learning method to fight disasters) के लिए आ रहे हैं. सोनपुर मेले में पटना सहित पूरे बिहार के चयनित सरकारी स्कूल के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक के द्वारा भूकंप, सड़क दुर्घटना, आग लगने पर बचाव के उपाया सहित अन्य आपदाओं में बचने के उपाय सिखाए जा रहे है.
ये भी पढ़ें-सोनपुर मेले में खोया बच्चा, उद्घोषक ने सूझबूझ से चंद मिनटों में मिला माता-पिता से मिलवाया
एक महीने तक चलेगा प्रशिक्षण:सोनपुर मेले में आपदा प्रबंधन का कैंप (Disaster management camp at Sonpur fair) 1 महीने तक चलाया जाएगा. जिसमें राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक बच्चों को विभिन्न आपदाओं से लड़ने का प्रशिक्षण देगे. इस प्रशिक्षण में कई महिला और पुरुष प्रशिक्षक बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे हैं. प्रशिक्षण में आपदा के समय बच्चें क्या करें इसे लेकर रिहर्सल भी करवाया जा रहा है. प्रशिक्षण में शामिल होने आए बच्चे भी बेहद तत्परता से प्रशिक्षण ले रहे हैं. साथ ही बच्चे यह भी बता रहे है कि उन्हें किस तरीके से खुद की और अन्य लोगों की भी मदद करनी है.