वैशालीःबिहार के वैशालीमें गैस वेंडर ने सिलेंडर वितरण के दौरान एक बच्चे के ऊपर सिलेंडर फेंक दिया. इससे आठ वर्षीय मासूम बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे अविलंब अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत (Child died in accident in Vaishali) हो गई है. पुलिस ने आरोपी वेंडर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही गैस वितरण वाली गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. घटना देशरी थाना क्षेत्र के नयागांव की है. मृतक नयागांव निवासी शिवेश सिंह का 8 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया गया.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: बाया नदी में डूबी कार, रेस्क्यू में ड्राइवर के बदले मिला कुछ और...पुलिस हैरान
गाड़ी से सिलेंडर नीचे फेंकने के क्रम में बच्चा चपेट में आ गयाः आरोप है कि थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर गांव स्थित गैस एजेंसी की गाड़ी पर से सिलेंडर वितरण करने के दौरान हॉकर ने गाड़ी के ऊपर से ही बच्चे पर सिलेंडर फेंक दिया. इससे बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बच्चे को इलाज के लिए आनन फानन में महनार हॉस्पिटल में लाया. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना से नाराज लोगों ने महनार हॉस्पिटल गेट के सामने सड़क को जाम कर दिया.
थानाध्यक्ष ने समझा-बुझाकर कराया जाम खत्मः सड़क जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे महनार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को खत्म कराया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी गैस वेंडर को गिरफ्तार किया है. साथ ही गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. हालांकि, पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी वेंडर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. बताया गया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही हैं.
आरोपी को गिरफ्तार कर हो रही पूछताछः इस विषय में मनोहर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गैस सिलेंडर फेंके जाने से जख्मी हुए बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इससे नाराज लोगों ने अस्पताल के पास ही सड़क जाम कर दिया था. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची थी और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा लिया गया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की करवाई के लिए देसरी थाना ले गई है.
"गैस सिलेंडर फेंके जाने से जख्मी हुए बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिससे नाराज लोगों ने अस्पताल के पास ही सड़क जाम कर दिया था. जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची थी और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा लिया गया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की करवाई के लिए देसरी थाना ले गई है" - संतोष कुमार, थानाध्यक्ष महनार