वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में नियमित वैक्सीनेशन के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में 5 माह के बच्चे की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि, आंगनबाड़ी केंद्र में टीका देने के दौरान लापरवाही बरती गयी है. जिससे बच्चे की मौत हो (child died after vaccination in hajipur ) गयी. घटना सराय थाना के मुकुंदपुर गांव की घटना है.
इसे भी पढ़ें : नालंदा में जहरीली शराबकांड! मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 11, सोहसराय थाना प्रभारी सस्पेंड
बच्चे की मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. दरअसल, बच्चे को शाम में नियमित टीका दिया गया था. सुबह में बच्चे की मौत गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गांव में एक पंचायती बुलाई, जिसमें आरोप लगाया गया कि जिस आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चे को टीका दिया गया था. उस दौरान कोविड-19 का टीका और बच्चे का नियमित टीका एक ही जगह रखा हुआ था. ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मियों ने लापरवाही बरती है.
'आंगनबाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी सरोजा कुमारी लोगों को कोरोना का कभी टीका और बच्चों को नियमित टीका दोनों लगा रही थी. दोनों ही टीका एक ही जगह रखा हुआ था. इस दौरान लापरवाही में बरती गयी या फिर टीका का ओवरडोज दे दिया गया. जिस कारण बच्चे की मौत हो गई.':- पंकज कुमार, मृत बच्चे के पिता