बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CBI का छापा: IRTS सचिन कुमार मिश्रा के ठिकानों पर सोनपुर में छापा

सोनपुर मंडल कार्यालय में तैनात भारतीय रेलवे ट्रैफिक सर्विस के वरीय अधिकारी सचिन कुमार मिश्रा सहित दो अन्य अधिकारियों के ठिकाने पर CBI ने छापा (CBI Raid At Sonpur Divisional Office) मारा है.

CBI RAID
CBI RAID

By

Published : Jul 31, 2022, 10:43 PM IST

सोनपुरः पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल कार्यालय में तैनात भारतीय रेलवे ट्रैफिक सर्विस के वरीय अधिकारी सचिन कुमार मिश्रा सहित दो अन्य अधिकारियों के ठिकाने पर सीबीआई ने छापा (CBI Raid At IRTS Sachin Kumar Mishra Location in Sonpur) मारा है. सचिन कुमार मिश्रा सोनपुर मंडल में सीनियर डिवीजनल ऑपरेशन मैनेजर (Sr DOM) के पद पर कार्यरत हैं. सचिन मिश्रा को मुगलसराय से CBI की टीम ने हिरासत में लिया है. सीबीआई सोनपुर में छापे के बाद अधिकारियों को लेकर पटना आ रही है.

पढ़ें-मुसीबत में लालू फैमिली: CBI के FIR में है जमीन के बदले नौकरी देने की पूरी कहानी, जानें डिटेल


3 घंटे चली रेडःसीनियर डिवीजनल ऑपरेशन मैनेजर सचिन कुमार मिश्रा के कार्यालय में छापेमारी के लिए जब पहुंची सीबीआई अधिकारी पहुंचे तो रविवार होने के कारण उनका कार्यालय बंद था. टीम ने कंट्रोल रूम से चाबी लोकर 3 घंटे से ज्यादा समय तक कार्यालय के कागजातों को खंगाला. बताया जा रहा है कि एक कार से 3-4 की संख्या में सीबीआई से जुड़े लोग रेड के लिए आये थे. रेड किस कारण से की गई थी, इस बारे में न तो रेलवे के कोई अधिकारी न ही सीबीआई की ओर से जानकारी दी गई है.

माल भाड़ा में गड़बड़ी का है मामलाः रेलवे सूत्रों की मानें तो रेलवे माल भाड़ा तय करने में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई जांच कर रही है. रेल सूत्रों का कहना है कि मुगलसराय में सचिन कुमार मिश्रा को ट्रैक किया गया है और पंजाब मेल से उनको लाया जा रहा है. हालांकि इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

2 साल पुराना है मामलाः रेल सूत्रों ने जानकारी दी है कि सचिन मिश्रा ने लगभग 2 वर्ष पूर्व रेल माल भाड़ा को लेकर कुछ अनियमितता बरती थी. मामला पकड़ में आने के बाद सीबीआई की टीम इस पर काम कर रही थी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के पास मिले कुछ कागजातों के आधार पर सीबीआई ने जांच को आगे बढ़ाया. इसके आधार पर रविवार को सीबीआई की एक टीम ने सचिन मिश्रा को मुगलसराय से गिरफ्तार कर पटना लाने की बात कही जा रही है. वहीं छापेमारी के बाद सीबीआई कई कागजातों को अपने साथ लेकर पटना चली गई.


For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details