वैशाली: अभी चार दिन भी नहीं हुए सहदेई बुजुर्ग जंक्शन पर सीमांचल एक्सप्रेस को हादसे का शिकार हुए और सोनपुर जंक्शन पर रेलवे प्रशासन की लापरवाही सामने आ गई. ईटीवी भारत ने सोनपुर जंक्शन के रेलवे ट्रैक की पड़ताल की. इसमें रेलवे ट्रैक पर कई उर्जे पूर्जे गायब मिले. पटरी पर लगने वाले पेंड्रॉल टूटे हुए मिले. इससे कभी भी कोई रेल दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है.पेंड्रॉल क्लिप पेंड्रॉल पटरी को स्लीपर से बांधने में काम आता है.
वैशाली: रेलवे की लापरवाही, सोनपुर जंक्शन पर टूटे मिले पेंड्रॉल
सोनपुर जंक्शन से सीमांचल एक्सप्रेस हादसे वाला बुजुर्ग जंक्शन महज 33 किलोमीटर की दूरी पर है. घटनास्थल पर सोनपुर सीआरएस ने निरिक्षण के दौरान पेंड्रोल खुलने की बात भी कही थी.
रेलवे ट्रैक और स्लीपर को पेन्ड्रॉल नीचे की तरफ दबाव बनाकर उसे कंट्रोल करता है. अगर यही आसानी से निकाला जा सके तो रेल हादसे का शिकार हो सकती है. पड़ताल में रेलवे ट्रैक के आधा दर्जन पेन्ड्रॉल खुले पाए गए. सोनपुर जंक्शन से सीमांचल एक्सप्रेस हादसे वाला बुजुर्ग जंक्शन महज 33 किलोमीटर की दूरी पर है. घटनास्थल पर सोनपुर सीआरएस ने निरिक्षण के दौरान पेंड्रोल खुलने की बात भी कही थी.
बार-बार होते रेल हादसों के बाद भी रेल प्रशासन सबक लेने को तैयार नहीं है. हादसे होते हैं उनकी जांच भी की जाती है लापरवाही तो सामने आती हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं.