वैशालीः बिहार महासमर 2020 का आगाज हो चुका है. चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. इसी क्रम में बुधवार को वैशाली विधानसभा सीट, हाजीपुर विधानसभा सीट और राघोपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. वैशाली सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सुगंध कुमार, हाजीपुर सीट से आरजेडी प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया और राघोपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सतीश यादव ने नामांकन पत्र भरा.
'जनता को दिया धोखा'
वैशाली जिले में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र हैं. वैशाली विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सुगंध कुमार के समर्थकों ने नामांकन के बाद माला पहनाकर स्वागत किया और नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि इस सीट से जितने भी जनप्रतिनिधि जीते हैं सभी ने जनता को धोखा दिया है.
वैशाली विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सुगंध कुमार "मैं जमीन से जुड़ा हुआ युवा हूं. बिहार में मनरेगा मजदूरों के हित के लिए हमेशा सरकार से लड़ाई लड़ता रहा हूं. चुनाव में जीत के बाद वैशाली का विकास, युवाओं को रोजगार, मनरेगा मजदूरों को रोजगार और उचित मजदूरी दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी. "
-सुगंध कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी
तेजस्वी यादव ने आरजेडी दफ्तर का किया उद्घाटन
हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के उम्मीदवार देव कुमार चौरसिया ने अपना नॉमिनेशन दाखिल किया. देव कुमार चौरसिया बैंड बाजे के साथ हजारों समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल से जुलूस निकालकर नॉमिनेशन के लिए पहुंचे. इसके साथ ही फन प्वाइंट रिजॉर्ट के सामने राष्ट्रीय जनता दल के पार्टी दफ्तर का तेजस्वी यादव ने उद्घाटन किया.
हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के उम्मीदवार देव कुमार चौरसिया "हाजीपुर की जनता एनडीए से ऊब चुकी है. जनता अब विकास के लिए महागठबंधन के साथ चलना चाहती है. हाजीपुर के वर्तमान विधायक की जगह लोग अब नया विकल्प ढूंढ रहे हैं. इस बार जनता हमारे साथ है."
-देव कुमार चौरसिया, आरजेडी प्रत्याशी
'तेजस्वी को जनता सिखाएगी सबक'
राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सतीश यादव ने नामांकन किया. सतीश यादव अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे. बीजेपी नेता यहां से तेजस्वी यादव को टक्कर देंगे. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता पिछले बार के वादों को पूरा नहीं करने के लिए उन्हें सबक सिखाएगी.
राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सतीश यादव "जिस तरह मैंने राबड़ी देवी को हराने का काम किया था उसी तरह इस बार जनता के सहयोग से तेजस्वी यादव को भी हराऊंगा. जीतने के बाद राघोपुर में मेडिकल कॉलेज, शिक्षा व्यवस्था, पक्की सड़क और पुलिया का निर्माण कराऊंगा."
-सतीश यादव, बीजेपी प्रत्याशी