बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में सरेशाम स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

हाजीपुर में हथियार से लैस अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को दो गोली मारकर (Jewelers Shot Dead In Vaishali) मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी स्वर्ण व्यवसाई कन्हैया कुमार के रुप में की गई है.

स्वर्ण व्यवसाई की गोली मारकर हत्या
स्वर्ण व्यवसाई की गोली मारकर हत्या

By

Published : Feb 26, 2022, 9:25 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 10:03 PM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में अपराधियों ने शाम होते ही हत्या की सनसनीखेज वारदात (Crime In Vaishali) को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या (Businessman shot dead in Vaishali) कर दी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने व्यवसायी को खून से लथपथ अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- दरभंगा में ऑटो ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, विरोध में ऑटो एसोसिएशन ने किया सड़क जाम

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि व्यवसायी को अपराधियों के द्वारा गोली मारने के बाद वो काफी देर तक जमीन पर तड़पते रहे फिर धीरे-धीरे शरीर में हरकत शांत हो गई. बाद में मृत घोषित कर दिया गया. अस्पताल में ही मृतक की पहचान हुई. मरने वाले व्यवसायी सोनपुर ताना क्षेत्र के शाहपुर निवासी कन्हैया कुमार थे.

इसे भी पढ़ें- सिवान: मुर्गा व्यवसायी को अपराधियों ने फोन करके बुलाया, फिर गोली मारी

बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक पर उनका अस्थायी घर है. वे पिछले दो सालों से हाजीपुर जेल के पास ज्वेलरी की दुकान चला रहे थे. मृतक के संबंधी सुजीत कुमार ने बताया कि अपराधियों ने कन्हैया को उस वक्त अपना निशाना बनाया जब वो दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे थे. रास्ते में सदर थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद के पास घात लगाए अपराधियों ने उनसे लूटपाट के बाद हत्या की है.

इस बाबत सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. संभावित इलाकों में छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में युवक को सरेआम गोली मारी, ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर की पिटाई

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Feb 26, 2022, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details