वैशाली: बिहार के हाजीपुर में दिवाली की शाम से ही एक व्यवसायी लापता (Businessman Missing in Vaishali) है. व्यवसायी राजेश कश्यप के तीन दिन से गायब होने से परिजन काफी चिंतित हैं. उन्होंने अपहरण की आशंका जतायी है (Kidnapping Businessman in Hajipur). इस मामले में व्यवसायी की पत्नी ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट नगर थाने में दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज होने के कई दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर व्यवसायी की पत्नी एसपी कार्यालय पहुंच कर मदद की गुहार लगायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- गया में रिटायर्ड फौजी के बेटे का अपहरण, 25 लाख फिरौती की मांग
वहीं, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने पहुंची व्यवसायी की पत्नी मीता कश्यप ने बताया कि वह दो बार आ चुकी हैं. एसपी साहब अपने काम में व्यस्त हैं. मेरे पति दिवाली की शाम 6.30 से गायब हैं. पुलिस से बात हुई तो उन्होंने कहा कि देखता हूं, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला. उनका किडनैप हुआ है.