बिहार

bihar

दिवाली की शाम से लापता व्यवसायी का अब तक सुराग नहीं, परिजनों ने जतायी अपहरण की आशंका

By

Published : Nov 6, 2021, 7:36 PM IST

वैशाली के नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला एक व्यवसायी की दिवाली की शाम से गायब है. प्राथमिकी दर्ज करने के तीन दिन बाद भी पुलिस व्यवसायी का कोई सुराग नहीं लगा पायी है. व्यवसायी के परिजनों ने अपहरण की आशंका जतायी है.

लापता व्यवसायी
लापता व्यवसायी

वैशाली: बिहार के हाजीपुर में दिवाली की शाम से ही एक व्यवसायी लापता (Businessman Missing in Vaishali) है. व्यवसायी राजेश कश्यप के तीन दिन से गायब होने से परिजन काफी चिंतित हैं. उन्होंने अपहरण की आशंका जतायी है (Kidnapping Businessman in Hajipur). इस मामले में व्यवसायी की पत्नी ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट नगर थाने में दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज होने के कई दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर व्यवसायी की पत्नी एसपी कार्यालय पहुंच कर मदद की गुहार लगायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- गया में रिटायर्ड फौजी के बेटे का अपहरण, 25 लाख फिरौती की मांग

वहीं, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने पहुंची व्यवसायी की पत्नी मीता कश्यप ने बताया कि वह दो बार आ चुकी हैं. एसपी साहब अपने काम में व्यस्त हैं. मेरे पति दिवाली की शाम 6.30 से गायब हैं. पुलिस से बात हुई तो उन्होंने कहा कि देखता हूं, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला. उनका किडनैप हुआ है.

देखें वीडियो

शुक्रवार की शाम को उनकी कॉल उनके बड़े भाई के पास आया. वे बोले की राजेश तुम कहां हो. इस पर उन्होंने कहा की मेरी मां से बात कराओ फिर से पूछने पर बताया कि अयोध्या में हूं जबकि उनके फोन की लोकेशन दरभंगा में ट्रेस हुई थी.

इसके बाद पुलिस वालों ने कहा कि इनका फैमिली मैटर और लड़ाई का मामला है. इसलिए वह भाग गया है. उसके बाद हमारे रेस्टोरेंट के दो लोगों ने उनके मोबाइल पर फोन किया तो उधर से गंदी-गंदी गालियां दी गयीं. ये डाउट क्लियर कर रहा है कि उनका अपहरण किया गया है. उनकों बंदूक के निशाने पर रखा गया है. मीता ने कहा कि जब तक वह लौट कर नहीं आते, तब तक वह अपने पुत्र के साथ एसपी ऑफिस में बैठी रहेंगी.

ये भी पढ़ें- जमुई के रहने वाले ट्रक ड्राइवर की गुजरात में हत्या, अपराधियों ने अपहरण कर घटना को दिया था अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details